
एप्पल आईपैड प्रो 9.7-इंच आज से भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हुआ है। इस डिवाइस की शुरूआती कीमत 49,900 रुपए है।
एप्पल ने पिछले महीने अपने हेडक्वाटर में आयोजित एक इवेंट के दौरान दो डिवाइस आईफोन एसई और आईपैड प्रो 9.7-इंच को प्रदर्शित किया था। आईफोन एसई कल से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि प्राप्त सूचना के अनुसार आईपैड प्रो 9.7-इंच को आज से सेल के लिए जाना था। परंतु यह अब तक सेल के लिए उपलब्ध नहीं हुआ। हां कई जगह पर प्रीआॅर्डर शुरू हो चुका है। आईपैड प्रो आॅफलाइन स्टोर्स जैसे मैप्पल और रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध है जहां इसकी शुरूआती कीमत 49,900 रुपए है।
एप्पल आईपैड प्रो 9.7-इंच आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है और कुछ दिनों में उपभोक्ता को उपलब्ध होगा। डिवाइस की कीमत की बात करें तो आईपैड प्रो वाईफाई वैरियंट के 32जीबी माॅडल की कीमत 49,900 रुपए, 128जीबी की कीमत 61,900 रुपए और 256जीबी माॅडल की कीमत 73,900 रुपए है। वहीं वाईफाई + सेलुलर वैरियंट के 32जीबी माॅडल की कीमत 61,900 रुपए, 128जीबी माॅडल की कीमत 73,900 रुपए और 256जीबी माॅडल की कीमत 85,900 रुपए है।
वहीं एप्पल द्वारा आईपैड प्रो 9.7-इंच के साथ कुछ एक्सेसरीज जैसे कवर केस, एप्पल पेंसिल, कैमरा कनेक्ट करने के लिए एडाॅप्टर और स्मार्ट कीबोर्ड कवर को भी लाॅन्च किया गया था जिनकी कीमत 13,900 रुपए है।
जानें कैसे बुक करें वीवो आईपीएल 2016 के मैच की आॅनलाइन टिकट
एप्पल आईपैड प्रो 9.7-इंच को नए आईओएस 9.3 पर पेश किया गया है। यह डिवाइस एम9 को-प्रोसेसर के साथ एप्पल के ए9एक्स प्रोसेसर पर कार्य करता है। डिवाइस में एलईडी फ्लैश और 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग के साथ 12-मेगापिक्सर्ल आईसाइट कैमरा है। वहीं 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।