
आईपीएल 2016 शुरू होने वाला है और आईपीएल का यह टूर्नामेंट देश के 10 शहरों में होगा जहां हजारों की तादात में दर्शकों की भीड़ होगी। यदि आप भी आईपीएल के इस मैच का रोमांच स्टेडियम से उठाना चाहते हैं तो आॅनलाइट भी टिकट बुक कर सकते हैं।
अभी भारत में आयोजित हुए आईसीसी वर्ल्ड टी20 समाप्त हुए हैं। वहीं अब आईपीएल 2016 शुरू होने वाला है। यह आईपीएल का 9वां संस्करण है। 9 अप्रैल से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में विश्व भर के कई दिग्गज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आईपीएल का यह टूर्नामेंट देश के 10 शहरों में होगा जहां हजारों की तादात में दर्शकों की भीड़ होगी। यदि आप भी आईपीएल के इस मैच का रोमांच स्टेडियम से उठाना चाहते हैं तो आॅनलाइट भी टिकट बुक कर सकते हैं।
आईपीएल 2016 मैच की टिकट बुकमाईशो और टिकटजेनी पर जाकर बुक की जा सकती है। पहले मैच मुंबई इंडियन बनाम राइजिंग पुणे के लिए आॅनलाइन टिकट की कीमत 625 रुपए से शुरू है।
वहीं आईपीएल 2016 में ओपनिंग सेरेमनी टिकट की कीमत 10,000 रुपए से शुरू होकर 15,000 रुपए तक है। सेरेमनी में कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, यो यो हनी सिंह की परफॉर्मेंस होगी।
एंडरॉयड फोन में सिंक में हो रही है समस्या, जानें 8 आसान समाधान
इसके अलावा आईपीएल मैच की टिकट मैच आयोजित होने वाले शहरों में कई रिटेल आउटलैट्स भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा आप स्टेडियम जाकर वहां के बाॅक्स आॅफिस से भी टिकट खरीद सकते हैं।
आईपीएल 2016 में कुल 60 मैच होंगे जो कि 51 दिन तक चलेंगे। यह टूर्नामेंट देश के 10 शहरों में होगा जिनमें बंगलुरू, दिल्ली, मोहाली, पुणे, नागपुर, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट और रायपुर शामिल हैं।
जल्द ही लॉन्च हो सकती है शाओमी की मी स्मार्टवाॅच और स्मार्टबैंड 2
इस साल आईपीएल में दो नई टीम गुजरात लाॅयन और राइजिंग पुणे सुपरगेंट शामिल है। जबकि दो टीम चैन्नई और राजस्थान पर बेन लगा हुआ है। आईपीएल 2016 में कुल 8 टीमों शामिल हैं।