Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

स्मार्ट कैमरा ही नहीं शानदार म्यूजिक फीचर से भी लैस होगा एचटीसी 10

$
0
0
htc-10-leaked-color-options

एचटीसी 10 अगले हफ्ते 12 अप्रैल को लाॅन्च होगा। फोन के लाॅन्च से पहले इसके नए फीचर का खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार फोन में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए बूम साउंड फीचर का उपयोग होगा जो कि पिछले बूम साउंड फीचर से काफी अपग्रेड होगा।


एचटीसी 10 अगले हफ्ते 12 अप्रैल को लाॅन्च होगा। फोन के लाॅन्च में अब कुछ दिन बाकी हैं उससे पहले फोन के एक और नए फीचर का खुलासा हुआ है। दी गई जानकारी के अनुसार एचटीसी 10 में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए बूम साउंड फीचर का उपयोग होगा जो कि पिछले बूम साउंड फीचर से काफी अपग्रेड होगा।

एचटीसी के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सामने आई जानकारी के अनुसार एचटीसी 10 में बूम साउंड फीचर का उपयोग हो सकता है। कंपनी द्वारा ट्विट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें आॅडियो से जुड़े कुछ फीचर्स और कंपोनेंट्स दिखाए गए हैं। जिससे यह स्पष्ट है कि एचटीसी 10 में बूम साउंड फीचर के द्वारा शानदार साउंड क्वालिटी का आनंद लिया जा सकता है।

बूम साउंड को इससे पहले एचटीसी के पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अलावा पिछले साल लाॅन्च किए गए एचटीसी वन एम9 में उपयोग किया गया था। किंतु इस बार एचटीसी 10 में उपयोग होने वाला बूम साउंड फीचर पहले से काफी अपग्रेड और बेहतर होगा। फोन में छोटा सा फ्रंट फेसिंग स्पीकर भी उपलब्ध होगा।

वीवो वी3 और वी3 मैक्स स्मार्टफोन भारत में लाॅन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार एचटीसी 10 में 5.1-इंच का क्वाड एचडी सुपर एलसीडी डिसप्ले होगा। यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा। हाल ही में एचटीसी द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार यह फोन तीव्र व स्मूथ एंडराॅयड का अनुभव देगा, जबकि फोन का रीयर व फ्रंट कैमरा कंपनी के अनुसार वर्ल्ड फर्स्ट और वर्ल्ड क्लास होंगे।

पिछले दिनों फोन की कुछ इमेज लीक हुई जिनके मुताबिक एचटीसी 10 कई रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें सिल्वर, सफेद, काला और गोल्ड शामिल हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles