
वीवो ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन वी3 और वी3 मैक्स को लाॅन्च किया है। वीवो वी3 की कीमत 17,980 रुपए है जबकि वीवो वी3 मैक्स 23,980 रुपए में उपलब्ध होगा।
वीवो ने आज भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन वी3 और वी3 मैक्स को लाॅन्च किया है। मैटल यूनीबाॅडी से बने दोनों ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और हाईफाई आॅडियो दिया गया है। वीवो वी3 की कीमत 17,980 रुपए है जबकि वीवो वी3 मैक्स 23,980 रुपए में उपलब्ध होगा।
दोनों ही फोन को शानदार कैमरा फीचर्स से लैस किया गया है। इनमें 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन का कैमरा 0.7 सेकेंड में एक्टिवट जो जाता है और यह तेजी से फोकस करने में भी सक्षम है। इन्हें पीडीएएफ तकनीक से लैस किया गया है जहां मात्र 0.2 सेकेंड में फोकस करता है।
इसके अलावा फोन में कई खास फीचर देखने को मिलेंगे। इनमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो मात्र 0.2 सेकेंड में फोन को अनलाॅक कर सकता है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए हाईफाई है। इसके माध्मय से केवल 5 मिनट चार्ज कर आप फोन पर दो घंटे का म्यूजिक प्लेबैक कर सकते हैं।
5 फोन जो देंगे ओपो एफ1 प्लस को टक्कर, इनमें भी है ताकतवर सेल्फी कैमरा
वीवो वी3 मैक्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 2.0 फीचर के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।
आइस बकेट चैलेंज के बाद यूट्यूब पर वायरल हुआ ड्वेन ब्रावो का चैम्पियन डांस
वीवो वी3 के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो यह फोन वीवो वी3 मैक्स का छोटा वैरियंट है। इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोन में क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 2,550एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम स्लाॅट, 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस उपलब्ध हैं।