Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

5 एप्लिकेशन जिनसे आप बन सकते हैं डीजे वाले बाबू

$
0
0
DJ

डीजे वाले बाबू गाना सुनकर आपका भी मन डीजे वाले बाबू बनने का करता होगा। परंतु यही सोच कर रूक जाते होंगे कि इतना बड़ा सेटअप कौन करें और कैसे करे? लेकिन बता दूं कि इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि फोन में कुछ एप डाउनलोड कर आप डीजे वाले बाबू बन सकते हैं।


डीजे पर डांस करते-करते जब कभी ऐसा लगता है कि इनमें गानों का सलेक्शन सही नहीं हुआ है। आपकी पसंद के गाने कुछ और होते हैं जिन पर आप जी भर के नाच सकें। चाहे पार्टी आपकी अपनी ही क्यों न हो लेकिन यह जरूरी नहीं कि आपके पसंद के ही गाने बजें। परंतु अब ऐसा नहीं है। अब आपकी पार्टी में आपकी पसंद के गाने बजेंगे और डीजे पर आप जी भर के ठुमके लगा सकते हैं। क्यों​कि आगे हमने कुछ ऐसे एप्लिकेशन की जानकारी दी है जिसके माध्यम से आप अपना डीजे सॉन्ग बना सकते हैं। इतना ही नहीं आप खुद भी डीजे वाले बाबू बन सकते हैं और दूसरों की पसंद का गाना अपने मोबाइल डीजे पर बजा सकते हैं।

1. एडजिंग 5 डीजे म्यूजिक मिक्सर स्टूडियो

Edjing

गानों को मिक्स करने का यह एप्लिकेशन बेहद ही शानदार है। इसमें आपके पास 20 से ज्यादा इफेक्ट हैं और आप फोन के गानों के अलावा आॅनलाइन से भी गाने सर्च कर सकते हैं। इसमें साउंड क्लाउड इंटीग्रेटेड है। इस एप में गानों को मिक्स करना बेहद आसान है इसके साथ ही आप इफेक्ट्स ऐड कर सकते हैं और इकोलाइजर भी सेट कर सकते हैं।

जानें एंडरॉयड स्मार्टफोन के लिए 5 शानदार एप जो बिना इंटरनेट के भी करेंगे काम

2. पार्टी मिक्सर – डीजेमिक्स प्लेयर

Party-Mixer

इस एप में भी आप आसानी से गानों को मिक्स कर सकते हैं। इसमें दो डिस्क है जहां आप एक साथ गानों को प्ले कर सकते हैंं। प्ले करने के लिए सबसे पहले आपको अपना प्लेलिस्ट बनाना होगा जो काफी आसान है। फिर यहां से गानों को ड्रैग कर लाना है और डिस्क पर रख देना है। बस प्ले हो जाएंगे। इस तरह आप जिसे चाहें उसे प्ले कर सकते हैं और जिसे चाहें उसे रोक सकते हैं। यह एप बेहद ही आसान है।

3. वर्चुअल डीजे ​मिक्सर प्रीमियम

DJ-Mixer-Premium

वे लोग जो डीजे वाले बाबू बनना चाहते हैं उनके लिए यह एप्लिकेशन बेहद ही खास है। इसमें भी दो डिस्क हैं और वहां गाने लोड कर आपको बजाने है। परंतु यहां इफेक्ट बहुत अच्छे हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि इफेक्ट आपके सामने होते हैं इसलिए इनके उपयोग में बहुत ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होती। यहां भी आप साउंड क्लाउड या फिर आईट्यून लाइब्रेरी से गाने अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में उपलब्ध गानों को भी अपने डीजे के लिए उपयोग कर सकते हैंं। गाना बजाने के अलावा य​दि आप चाहें तो अपना डीजे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

5 एंडरॉयड एप जिनसे बना सकते हैं सेल्फी को और भी आकर्षक

4. डीजे स्टूडियो 5 – फ्री म्यूजिक मिक्सर

DJ-Studio-5

यह एप भी डीजे के लिए बेहद शानदार है। हालांकि इसमें आपको म्यूजिक एड करने के लिए ​थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। क्योंकि एड का विकल्प तो मिल जाता है लेकिन इसके बाद गाने को कुछ देर प्रेस करके रखना होता है। इसके बाद लोड का विकल्प आता है। यहां से आप गाने को लोड कर सकते हैं। हां इसमें इफेक्ट बहुत हैं और सामने दिए गए बटन को क्लिक करते ही सभी आ जाते हैं जिनका उपयोग आप गानें के बीच में कर सकते हैं। डीजे गानों को रिकॉर्ड करने का भी विकल्प दिया गया है।

5. ​डीजे मिक्सर प्लेयर

DJ-Mixer

अगर आपको डीजे वाले बाबू बनने में अब भी कोई कमी लग रही हो तो डीजे मिक्सर प्लेयर आपकी इस कमी को पूरी कर देगा। दूसरे डीजे एप की तरह इसमें भी दो डिस्क है जहां से आप गानों को प्ले कर सकते हैं। गानों को प्ले करने के प्ले लिस्ट बनाकर वहां से ड्रैग कर लाना होगा। इसमें इफेक्ट सामने दिए होते हैं। दोनों डिस्क पर गाने प्ले करें और इफेक्ट डालें। बस बन गए आप डीजे वाले बाबू।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles