
ओपो एफ1 प्लस में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस बजट में कुछ फोन हैं जो इसे टक्कर देने का दम रखते हैं।
आज भारतीय बाजार में ओपो ने एफ1 प्लस मॉडल को पेश किया है। इस फोन की कीमत 26,999 रुपए है। ओपो एफ1 की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में मेन कैमरे से ज्यादा ताकतवर सेल्फी कैमरा है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी भी उपलब्ध है। भारत में अब तक का यह सबसे ताकतवर सेल्फी कैमरा फोन कहा जा सकता है।
हालांकि इस बजट में कुछ फोन हैं जो ओपो एफ1 प्लस को टक्कर देने का दम रखते हैं। उनमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तो नहीं है लेकिन 13-मेगापिक्सल का है। इसे भी कम नहीं कहा जा सकता। आगे हमने ऐसे ही 5 एंडरॉयड स्मार्टफोन का जिक्र किया है जिनमें आपको 13-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा।
1. एचटीसी डिजायर 826
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी को सेल्फी क्रेज बढ़ाने का श्रेय जाता है। कंपनी ने पहली बार एचटीसी डिजायर आई को पेश किया था जिसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा था। वहीं अब भी कंपनी की पोर्टफोलियो में कई फोन हैं जिनमें 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनमें से ही एक है एचटीसी डिजायर 826 डुअल सिम। फोन में 5.5 इंच स्क्रीन की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.7गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है और 13-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा उपलब्ध है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है और 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है।
10,000 रुपए के बजट में 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है वोएलटीई सपोर्ट
2. सोनी एक्सपीरिया एम5
सोनी मोबाइल ने पिछले साल एक्सपीरिया एम5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसमें 5-इंच की फुल एचडी सक्रीन दी गई है। फोन में 21.5-मेगपिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। सोनी एक्सपीरिया एम5 को मीडियाटेक हेलियो एक्स10 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही, इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
3. सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा
सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा में 6-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी कैमरा भी 13-मेगापिक्सल का ही है। फोन के दोनों कैमरे में सोनी ट्रेडमार्क एक्समोर आरएस सेंसर लगा है जो बेहतर पिक्चर क्वालिटी का भरोसा दिलाता है। इसके साथ ही, दोनों कैमरे के साथ फ्लैश भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,930 एमएएच की बैटरी दी गई है। मीडियाटेक एमटीके6752 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 1.7गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
पांच फोन जो दे रहे हैं शाओमी मी 5 को टक्कर
4. असूस जेनफोन सेल्फी
असूस ने पिछले साल अपना सेल्फी फोन जेनफोन सेल्फी को लॉन्च किया था। फोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर व फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसे लेजर फोकस से लैस है। फोन में एफ/2.0 अपर्चर लेंस है जो बड़ी तस्वीर लेने में सहायक है। असूस जेनफोन सेल्फी में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है जो काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
5. इनफोकस एम680
यूएस फोन निर्माता इनफोकस ने कम कीमत में शानदार सेल्फी फोन को भारत में पेश किया है। इनफोकस एम एम680 नाम से लॉन्च इस फोन में इनफोकस एम680 में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर व फ्रंट कैमरा दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह कम रोशनी में शानदार इमेज क्लिक करने में सक्षम हैं। फोन के कैमरे मेें सैमसंग 3एम2 इमेज सेंसर और एलईडी फ्लैश भी मौजूद हैं। इनफोकस एम680 की बॉडी फुल मैटल की बनी है और इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 64बिट्स 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसकी कीमत 10,999 रुपए है।