
हाल ही में शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप फोन मी 5 लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत 24,999 रुपए है। आगे हम ऐसे पांच स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जो कि शाओमी मी 5 को टक्कर दे सकते हैं।
हाल ही में शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप फोन मी 5 लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत 24,999 रुपए है। यह फोन मी डाॅट काॅम के माध्यम से 6 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी खासियत है कि यह क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ भारत में लाॅन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। शाओमी मी 5 कई खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से लैस है। किंतु कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर इस फोन को बाजार में उपलब्ध कई फोन से टक्कर मिल सकती है।
आगे हम ऐसे ही पांच स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जो कि शाओमी मी 5 को टक्कर दे सकते हैं।
1. वनप्लस 2
वनप्लस 2 की कीमत 22,999 रुपए है और यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर कार्य करता है। इस फोन में चिपसेट थोड़ा पुराना है लेकिन रैम और मैमोरी के मामले में मी5 से कहीं आगे हैं। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोन में 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है और फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर व 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।
2. लेनोवो वाइब एक्स3
हाल ही में भारतीय बाजार में लाॅन्च किया गया वाइब एक्स3 स्मार्टफोन भी शाओमी मी 5 को टक्कर दे सकता है। फोन की कीमत 19,999 रुपए है। फोन में 5.5-इंच का डिसप्ले है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन चिपसेट के मामले में थोड़ा कमजोर है लेकिन कई फीचर इसे खस बनाते हैंं। शाओमी मी 5 में एक्सपेंडेबल मैमोरी नहीं हैं लेकिन इसमें 128जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। वहीं कैमरे के मामले में भी यह आगे है। इसमें 21-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर 4जी, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
3. सैमसंग गैलेक्सी एस7
इस फोन में 5.1-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। फोन को सैमसंग के एक्सनोस 8890 64-बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी उपलब्ध है। फोन में 12-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। यह फोन आईपी68 सर्टिफाइड है जो कि इसे पानी व धूल-मिट्टी अवरोधक बनाता है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 48,900 रुपए है।
4. मोटो एक्स स्टाइल
इस फोन में 1080×1920पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.7-इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। यह फोन आईपी आईपी52 सर्टिफाइड है जो कि इसे पानी व धूल-मिट्टी अवरोधक बनाता है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर पेश किया गया है। बड़ी स्क्रीन के साथ इसमें 21-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है। फोन की कीमत 29,999 रुपए है। यह फोन भी शानदार है।
5. एलजी नेक्सस 5एक्स
गूगल द्वारा लाॅन्च किए गए एलजी नेक्सस 5एक्स में 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 12.3-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी और टाइप सी यूएसबी पोर्ट उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए 2,700एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में नेक्सस 5एक्स के 32जीबी माॅडल की कीमत 39,990 रुपए और 64जीबी माॅडल की कीमत 42,999 रुपए है।