
एप्पल की नई स्मार्टवॉच के बारे में सामने आई जानकारी के अनुसार यह चार्जर बैटरी और पीसी कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगी।
लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता एप्पल ने हाल ही में अपना 4-इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन आईफोन एसई बाजार में लाॅन्च किया है। इसके लाॅन्च के समय उम्मीद थी कि कंपनी नई एप्पल वाॅच का भी प्रदर्शन कर सकती है किंतु कंपनी ने ऐसा नहीं किया। अब उम्मीद है कि कंपनी नई स्मार्टवाॅच को सितंबर तक लाॅन्च कर सकती है। लाॅन्च से पहले स्मार्टवाॅच के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई है।
एप्पल इनसाइडर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एप्पल ने अपनी नई स्मार्टवाॅच के लिए यूएस में पेटेंड एप्लिकेशन दायर की है। पेटेंट फाइल के दौरान एक इमेज भी सामने आई है जिसके अनुसार स्मार्टवाॅच के बैंड को लैपटाॅप पर यूएसबी के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं।
वहीं जानकारी के अनुसार इस वियरेबल डिवाइस में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट और जीपीएस की सुविधा उपलब्ध हो सकती है। इसके अलावा यह वाॅच कैमरा, थर्मामीटर, ब्लट प्रैशर सेंसर, स्वेट सेंसर और स्पीकर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करने में सक्षम है। उम्मीद है कि एप्पल की नई स्मार्टवाॅच में सिम कार्ड स्लाॅट की सुविधा उपलब्ध होगी।
एप्पल आईफोन 5एस से ज्यादा ताकतवर बैटरी है आईफोन एसई में
अब तक सामने आई खबरों के अनुसार एप्पल की नई स्मार्टवाॅच में स्टाइलिश बैंड के अलावा कई खास फीचर्स उपलब्ध होंगे। वहीं एप्पल वाॅच में आपको स्पोर्ट बैंड, लेदर लूप और नया नायलोन स्टाइल स्ट्रैप के अलावा प्लास्टिक, रबर, सिलिकाॅन, एल्यूमिनियम और सेरामिक मैटेरियल के बैंड भी उपलब्ध हो सकते हैं।
फिलहाल कंपनी द्वारा नई एप्पल वाॅच की लाॅन्च तिथि, स्पेसिफिकेशन या फीचर्स के बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।