
जियोनी ने चाइना में डब्ल्यू909 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जो कि दुनिया का पहला ऐसा फ्लिप फोन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन निर्माता कंपनी जियोनी ने डुअल टच स्क्रीन फीचर के साथ डब्ल्यू909 फ्लिप फोन लाॅन्च किया है। जियोनी डब्ल्यू909 पहला ऐसा फ्लिप स्मार्टफोन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएबसी टाइप सी पोर्ट का उपयोग किया गया है। फिलहाल इस फोन को चीन में लाॅन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 3,999 यूआन (लगभग 41,000 रुपए) है। उम्मीद है कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत में लाॅन्च करेगी।
जियोनी डब्ल्यू909 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 4.2-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इस फोन को आॅक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6755एम प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित जियोनी डब्ल्यू909 में फोटोग्राफी के लिए पीडएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
जानें कैसे देखें टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया और वेस्ट इंडीज मैच का लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल और डेस्कटॉप पर
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर जियोनी डब्ल्यू909 में 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,530एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
स्मार्टफोन बाजार में जियोनी डब्ल्यू909 को सैमसंग के डब्ल्यू2016 फ्लिप फोन से टक्कर मिल सकती है।