
शाओमी मी 5 के साथ ही कंपनी ने फोन के लिए मी प्रोटेक्ट सर्विस भी लॉन्च की है। जिसकी कीमत 499 रुपए है।
शाओमी ने भारतीय बाजार में आज नया फ्लैगशिप फोन मी 5 लाॅन्च किया है। भारत में इस फोन का सिर्फ 32जीबी माॅडल ही पेश किया गया है जिसकी कीमत 24,999 रुपए है। यह फोन मी डाॅट काॅम 6 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसी के साथ कंपनी मी 5 के लिए मी प्रोटेक्ट सर्विस भी लाॅन्च की है।
शाओमी मी 5 के लिए लाॅन्च की गई मी प्रोटेक्स सर्विस की कीमत 499 रुपए से शुरू है। हालांकि शाओमी की वेबसाइट पर यह 699 रुपए प्रदर्शित हो रहा है। शाओमी मी 5 के लिए मी प्रोटेक्ट सर्विस की कीमत 499 है किंतु इस कीमत में यह केवल फोन की सेल के पहले हफ्ते में ही उपलब्ध होगा। उसके बाद मी सर्विस प्रोटेक्ट के लिए 699 रुपए चुकाने होंगे। फोन पर मिलने वाली यह सर्विस एक साल के लिए वैध है। शाओमी मी प्रोटेक्ट सर्विस की सुविधा फोन टूटने, गिरने या लिक्विड डेमेज होने पर प्राप्त होगी।
मी प्रोटेक्ट सर्विस की खासियत है कि इसका लाभ डोर स्टेप पिकअप ड्राॅप सर्विस के साथ ले सकते हैं। जिसमें फोन करने पर सर्विस सेंटर से कोई प्रतिनिधि आकर आपका फोन सर्विस के लिए लेकर जाएगा और सर्विस के बाद वापस भी देने आएगा।
24,999 रुपए में लॉन्च हुआ शाओमी मी 5, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको पहले मी प्रोटेक्स सर्विस सेंटर पर काॅल करनी होगी जिसका नंबर मी डाॅट काॅम पर उपलब्ध है। उसके बाद मी प्रोटेक्ट टीम आपके द्वारा दिए गए पते पर आकर पहले आपके डेमेज डिवाइस को वेरिफाई करेगी। मी प्रोटेक्ट सर्विस शाओमी लगभग सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध है। जिसकी शुरूआती कीमत 275 रुपए है।