
शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप फोन मी 5 को लाॅन्च कर दिया है। शाओमी मी 5 32जीबी मॉडल की कीमत 24,999 रुपए है।
शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप फोन मी 5 को लाॅन्च कर दिया है। इस फोन को पिछले माह बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान प्रदर्शित किया गया था। वहीं आज कंपनी ने इसे भारत में पेश किया है। वैश्विक बाजार में शाओमी मी 5 को तीन मॉडल में पेश किया गया है लेकिन भारत में फिलहाल सिर्फ एक ही मॉडल उपलब्ध होगा।
भारतीय बाजार में शाओमी मी 5 का 32जीबी मॉडल लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 24,999 रुपए है। यह फोन शुरुआत में मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। फोन की सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी। कुछ समय बाद कंपनी इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी मुहैया कराएगी।
शाओमी मी 5 तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 5.15-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1980×1080 पिक्सल है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास 4 कोटिंग की गई है।
शाओमी मी 5 के सेरामिक माॅडल का वीडियो टेस्ट आया सामने, नहीं पड़ेगे फोन पर स्क्रैच
मैटल फ्रेम पर बने इस फोन के बैक पैनल में 3डी ग्लास का उपयोग किया गया है। कुछ हद तक यह देखने में सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 की तरह लगता है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है जो फिलहाल कंपनी का सबसे ताकतवर चिपसेट है। मी 5 में 1.8गीगाहट्र्ज कोरयो प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 3जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी मी 5 में 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। मेन कैमरे के साथ ओआईएस, पीडीएएफ और डीटीआई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 4-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फ्रंट कैमरे को 2 माइक्रोन पिक्सल तकनीक से लैस किया गया है।
3डी टच और 4जीबी रैम के साथ लाॅन्च होगा शाओमी मी नोट 2
शाओमी मी 5 में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं सिक्योरिटी के लिए होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो पर आधारित शाओमी मी 5 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा वाईफाई, यूएसबी टाइप सी-पोर्ट और एनएफसी उपलब्ध है।