
शाओमी मी नोट डिवाइस का नया अगला संस्करण मी नोट 2 पर कार्य कर रहा है जो कि 4जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 823 चिपसेट पर आधारित हो सकता है।
शाओमी आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मी 5 लाॅन्च करने की तैयारी में है। वहीं खबर है कि कंपनी अपने मी नोट डिवाइस के अगले संस्करण पर भी कार्य कर रही है जो कि जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है। शाओमी मी नोट 2 के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं जिनके अनुसार इस डिवाइस में 3डी टच डिसप्ले का उपयोग होगा।
वेइबो के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाओमी मी नोट 2 अपने पिछले डिवाइस से काफी अलग होगा। मी नोट 2 स्नैपड्रैगन 820 या स्नैपड्रैगन 823 चिपसेट पर पेश हो सकता है। फोन में 4जीबी रैम हो सकती है। वहीं उम्मीद है कि यह डिवाइस भी मी नोट 2 प्रो की तरह दो वैरियंट में उपलब्ध होगा। जिसमें एक वैरियंट में 32जीबी इंटरनल मैमोरी और दूसरे वैरियंट में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकता है।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार शाओमी मी नोट 2 में 2560×1440पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.7-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले होगा। फोन में 3डी टच डिसप्ले उपलब्ध हो सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,600एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा।
शाओमी मी 5 के सेरामिक माॅडल का वीडियो टेस्ट आया सामने, नहीं पड़ेगे फोन पर स्क्रैच
फिलहाल कंपनी द्वारा शाओमी मी नोट 2 की लाॅन्च तिथि या स्पेसिफिकेशन बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। किंतु उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे लाॅन्च कर सकती है।