
सैमसंग ने आज भारत में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 (2016) लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 8,990 रुपए है और यह एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा।
सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी सीरीज में अपना नया फोन गैलेक्सी जे3 (2016) लाॅन्च किया है। इस फोन की खासियत इसमें उपयोग किया गया एस बाइक मोड फीचर है जिसके माध्यम से बाइक चलाते समय आपको नोटिफिकेशन से परेशान नहीं होना पड़ेगा। राइडिंग खत्म होते ही यह काॅल करने के लिए आॅटोमैटीकली टेक्स्ट मैसेज सेंड करेगा। भारतीय बाजार में गैलेक्सी जे3 (2016) की कीमत 8,990 रुपए है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फोन में दिए गए एस बाइक मोड को उपयोग करना भी काफी आसान है। इसमें प्री-रिकाॅर्डेड मैसेज होता है जिसमें यह जानकारी दी जाएगी कि वह व्यक्ति बाइक राइडिंग कर रहा है। एस बाइक मोड को एक्टिवेट कर आप काॅल या नोटिफिकेशन की चिंता किए बिना आसानी से बाइक राइडिंग कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2016) के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 5-इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। यह फोन 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 1.5जीबी और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
शाओमी मी 5 के सेरामिक माॅडल का वीडियो टेस्ट आया सामने, नहीं पड़ेगे फोन पर स्क्रैच
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे3 में 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,600एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार 22 घंटे का टाॅकटाइम और 14.5 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
10,000 रुपए के बजट में 10 एंडरॉयड फोन जिनमें है 8-मेगापिक्सल का ताकतवर सेल्फी कैमरा
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी जे3 में डुअल सिम कार्ड स्लाॅट के अलावा, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध हैं। सैमसंग द्वारा गैलेक्सी जे3 (2016) की खरीदारी पर 1,500 रुपए का फ्रीचार्ज क्रेड्टिस आॅफर और वोडफोन का डबल डाटा आॅफर प्राप्त होगा।