Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जीयो भारत की मोबाइल इंटरनेट रैंकिंग को शीर्ष 10 में पहुंचा देगी

$
0
0
reliance-jio-logo

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने रिलायंस जीयो इंफोकॉम को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप बताया और कहा कि उसकी 4जी सेवा शुरू होने के बाद देश की मोबाइल इंटरनेट रैंकिंग 150वें स्थान से शीर्ष 10 में पहुंच जाएगी।


रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने बुधवार को रिलायंस जीयो इंफोकॉम को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप बताया और कहा कि उसकी 4जी सेवा शुरू होने के बाद देश की मोबाइल इंटरनेट रैंकिंग 150वें स्थान से शीर्ष 10 में पहुंच जाएगी। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कंपनी की वाणिज्यिक लांचिंग कब होगी।

अंबानी ने कहा, “दुनिया डिजिटल हो रही है और भारत तथा भारतीय लोग पीछे नहीं छूट सकते। आज 230 देशों की मोबाइल इंटरनेट रैकिंग में देश का 150वां स्थान है। हमारे ऊपर देश का डिजिटल रूप से सशक्त करने की जिम्मेदारी है। डिजिटल विपन्नता को खत्म करने की जिम्मेदारी है।”

उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि जीयो को लांच करने के बाद मोबाइल इंटरनेट रैंकिंग में भारत का स्थान 150वें से ऊपर उठ कर शीर्ष 10 में पहुंच जाएगा।”

अंबानी यहां आयोजित फिक्की-फ्रेम्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सम्मेलन में बोल रहे थे।

शाओमी मी 5 के सेरामिक माॅडल का वीडियो टेस्ट आया सामने, नहीं पड़ेगे फोन पर स्क्रैच

अंबानी ने कहा कि जीयो चार रणनीति पर काम करेगी : देश का कवरेज 15-20 फीसदी से बढ़ाकर 70 फीसदी करना, ब्रॉडबैंड रफ्तार 40-80 गुना बढ़ाना, डाटा उपलब्धता बढ़ाना और सेवा सस्ती करना।

उन्होंने कहा, “इन चार पहलों से दुनियाभर में चल रही डिजिटल क्रांति में भारत शीर्ष 10 में शामिल हो जाएगा।”


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles