
लेनोवो वाइब के5 प्लस 23 मार्च को फ्लिपकार्ट पर 12 बजे पहली बार सेल के लिए के लिए उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,499 रुपए है।
हाल ही में लेनोवो ने भारतीय बाजार में लेनोवो वाइब के5 प्लस लॉन्च किया था जो एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,499 रुपए है। यह फोन पहली फ्लैश सेल के लिए कल उपलब्ध होगा। दोपहर 12 बजे से इसे बिना रजिस्ट्रेशन के भी लिया जा सकता है। हालांकि सेल के लिए कल लिमिटेड स्टॉक तक सेल के लिए उपलब्ध होगा।
लेनोवो वाइब के5 प्लस के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें फुल मैटल बॉडी डिजाइन से बने इस फोन में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।
लेनोवो वाइब के5 प्ल्स को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.7गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। बेहतर ग्राफिक्स अनुभव के लिए इसमें एड्रीनो 405 जीपीयू दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। बेहतर म्यूजिक के लिए फोन में डाॅल्बी एटमॉस साॅउंड इंटीग्रेशन है।
8 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा एप्पल आईफोन एसई, कीमत: 39,000 रुपए
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट है। लेनोवो वाइब के5 प्लस में पावर बैकअप के लिए 2,750 एमएएच की बैटरी दी गई है।