
एक सर्वे में पाया गया कि फ्लैगशिप मॉडल वाले स्पेसिफिकेशन यदि 4-इंच स्क्रीन वाले आईफोन में मिले तो वे अपना फोन अपग्रेड कर लेंगे।
लंबे समय से चली आ रही चर्चा के बाद आखिर एप्पल ने आईफोन एसई से पर्दा उठा ही दिया। कंपनी ने कल कैलिफोर्निया स्थित अपने हेडक्वार्टर में इस फोन को प्रदर्शित किया। फोन लॉन्च के दौरान ही एप्पल ने इससे सम्बंधित सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में बताया। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी कि इसे अप्रैल माह में भारत में लॉन्च किया जाएगा जहां इसकी शुरुआती कीमत 39,000 रुपए होगी।
अब सवाल यही उठता है कि आखिर इतने पैसे चुकाकर क्यों कोई 4-इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन खरीदे। आगे इसी सवाल का जवाब दिया गया है।
डाटा एनालिस्टिक्स कंपनी मिक्सपैनल ने एक सर्वे प्रकाशित किया है जिसमें बताया गया है कि आज भी एक तिहाई से ज्यादा उपभोक्ता 4-इंच स्क्रीन वाले एप्पल आईफोन का उपयोग करना पसंद करते हैं। कुल आईफोन उपभोक्ता के लगभग 36.7 फीसदी लोग 4-इंच वाले एप्पल आईफोन का उपयोग कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा संख्या आईफोन 5एस उपभोक्ताओं की है। लगभग 18.85 फीसदी एप्पल आईफोन 5एस उपभोक्ता हैं। वहीं 4.98 फीसदी आईफोन 5सी, 7.84 फीसदी आईफोन 5 और लगभग 5 फीसदी संख्या आईफोन 4एस और आईफोन 4 के उपभोक्ताओं की है।
4-इंच स्क्रीन को लेकर कंपनी ने एक पोल भी किया जिसका परिणाम चौंकाने वाला था। लगभग 35.32 फीसदी उपभोक्ता ऐसे थे जिन्होंने कहा कि वे नए 4-इंच स्क्रीन वाले आईफोन पर अपग्रेड करने वाले हैं। वहीं 24.26 लोगों ने कहा कि वे 4-इंच स्क्रीन वाले अपने पुराने फोन के साथ ही रहना चाहते हैं जबकि सिर्फ 11.06 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने कहा कि वे बड़ी स्कीन वाले आईफोन पर जाना चाहते हैं।
आपके लिए कौन सा फोन है बेहतर, एप्पल आईफोन एसई या आईफोन 6एस
इस सर्वे में एक ग्रुप ऐसा भी था जिसने कुछ और निर्णय दिया। 12.25 फीसदी लोग जो लगभग 15,000 लोग थे उन्होंने कहा कि यदि बड़े फ्लैगशिप मॉडल वाले स्पेसिफिकेशन 4-इंच स्क्रीन वाले आईफोन में मिले तो वे अपना फोन अपग्रेड कर लेंगे। इस डाटा को देखकर कहा जा सकता है कि आईफोन एसई इन्हीं लोगों के लिए है जो 4-इंच स्क्रीन में आईफोन 6एस का फीचर उपयोग करना चाहते हैं।
क्यों है आईफोन एसई खास
एप्पल आईफोन एसई को लेकर भले ही सवाल उठे कि इतने महंगे कीमत में कोई 4-इंच स्क्रीन वाला फोन क्यों लें? परंतु सच्चाई है कि आज भी कई लोग हैं जो छोटी स्क्रीन वाला फोन ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि आईफोन 5एस को छोड़ दें तो फिलहाल भारत में छोटी स्क्रीन में कोई भी बेहतर फोन नहीं है। हमने लगभग सभी प्रमुख आॅनलाइन स्टोर को जांचा लेकिन भारत में कोई भी छोटी स्क्रीन का ताकतवर फोन नहीं मिला।
मैटल डिजाइन में पेश किया गया आईफोन एसई देखने में बेहद शानदार है। आईफोन 6एस की तरह यह भी गोल्ड, सिल्वर, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड सहित चार रंगों में उपलब्ध होगा। फोन में 4-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 640×1136 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन रेटिना डिसप्ले तकनीक से लैस है और यह ओलियो फोबिक कोटेड भी है।
अप्रैल में भारत में लॉन्च होगा एप्पल आईपैड प्रो 9.7-इंच, शुरुआती कीमत 49,900 रुपए
इसे एप्पल के नए ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है जो आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में देखने को मिला था। यह चिपसेट अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। कंपनी का दावा है कि यह पुराने ए8 चिपसेट की अपेक्षा 70 फीसदी तक तेज है। वहीं आईफोन एसई में एम9 मोशन को-प्रोसेसर और आलवेज आॅन सीरी फीचर भी देखने को मिलेगा।
एप्पल आईफोन एसई में 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 1.2-मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा है। इस फोन में लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध है। फोन का रीयर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है लेकिन फ्रंट कैमरा एचडी रिकॉर्ड ही कर सकता है। कमी की तौर पर सिर्फ फ्रंट कैमरा कहा जा सकता है।
आईफोन एसई को एप्पल के नए आॅपरेटिंग सिस्टम 9.3 पर पेश किया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3जी, वाईफाई और एलटीई के साथ एप्पल टच आईडी सपोर्ट भी है। यह फोन 16जीबी और 64जीबी मैमोरी संस्करण में उपलब्ध है।
कुल मिलाकर देख जाए तो कहा जा सकता है कि इस बजट में यह विश्व का सबसे ताकतवर 4-इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। फोन में फ्रंट कैमरा और 3डी टच के अलावा आईफोन 6एस के सभी फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है। जहां तक 3डी टच की बात है तो छोटी स्क्रीन में उसे बहुत कारगर नहीं कहा जा सकता। ऐसे में यदि आप 4-इंच स्क्रीन के साथ कोई बेहतर फोन लेना चाहते हैं जो आईफोन एसई एक मात्र विकल्प है।