
चर्चा है कि सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप फैबलेट डिवाइस गैलेक्सी नोट 6 पर कार्य कर रही है। प्राप्त नई जानकारी के अनुसार कंपनी गैलेक्सी नोट 6 को जुलाई में लाॅन्च कर सकती है।
हाल ही में सैमसंग ने अपने दो फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज को लाॅन्च किया था। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी नए फ्लैगशिप फैबलेट डिवाइस गैलेक्सी नोट 6 पर कार्य कर रही है। प्राप्त नई जानकारी के अनुसार कंपनी गैलेक्सी नोट 6 को जुलाई में लाॅन्च कर सकती है।
कोरियन वेबसाइट दीबेल पर दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग सिस्टम एन पर आधारित होगा। जिसका हाल में गूगल ने डेवलपर्स प्रीव्यू लॉन्च किया था। उम्मीद है कि इस आॅपरेटिंग सिस्टम को जुलाई तक अधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाएगा।
कुछ समय पहले आई खबर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 फैबलेट को सितंबर में लाॅन्च करने की तैयारी में थी किंतु अब यह फैबलेट गूगल द्वारा एंडरॉयड एन को अंतिम प्रारूप जुलाई में दिया जाएगा और इसी के साथ नोट 6 को भी लॉन्च किया जाएगा।
आपके लिए कौन सा फोन है बेहतर, एप्पल आईफोन एसई या आईफोन 6एस
अब तक सामने आई खबरों के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में 5.8-इंच का आरजीबी एमोलोड क्यूएचडी डिसप्ले होगा जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560ग1440पिक्सल होने की उम्मीद है। इस डिवाइस में 6जीबी रैम उपलब्ध होगी। यह 64जीबी और 128जीबी माॅडल में उपलब्ध होगा।
फोटोग्राफी के लिए सुपर ओआईएस प्लस फीचर के साथ 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। जबकि पिछले डिवाइस गैलेक्सी नोट 5 में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा उपलब्ध था। जिसमें ओआईएस और 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग की सुविधा उपलब्ध थी।