
एप्पल आईफोन एसई भारतीय बाजार में 8 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 16जीबी और 32जीबी मॉडल में पेश किए गए इस फोन की शुरूआती कीमत 39,000 रुपए होगी।
हाल ही में एप्पल ने 4-इंच डिसप्ले के साथ अपना नया डिवाइस आईफोन एसई लॉन्च किया है। मैटल बॉडी से बना यह फोन देखने में काफी हद तक आईफोन 5एस के समान है। भारतीय बाजार में यह फोन 8 अप्रैल को लॉन्च होगा जहां इसकी शुरूआती कीमत 39,000 रुपए होगी।
भारत में एप्पल आईफोन के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े रेडिग्टन ने बताया कि 8 अप्रैल से देश भर में कुल 3,000 रिटेल स्टोर्स पर यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
एप्पल आईफोन एसई के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 640×1136 पिक्सल है। अन्य एप्पल फोन की तरह यह भी रेटिना डिसप्ले तकनीक से लैस है। वहीं फोन की स्क्रीन में ओलियो फोबिक कोटिंग की गई है। किंतु फोन में 3डी टच डिसप्ले नदारद है जो कि पिछले साल लॉन्च आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में देखने को मिला थाा।
पांच स्मार्टफोन जो देंगे एप्पल आईफोन एसई को टक्कर
एप्पल आईफोन एसई को ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि पुराने ए8 चिपसेट की अपेक्षा लगभग 70 फीसदी तेज है। इसके साथ ही एम9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
आपके लिए कौन सा फोन है बेहतर, एप्पल आईफोन एसई या आईफोन 6एस
एप्पल आईफोन एसई में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 1.2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इस फोन में लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध है। फोन का रीयर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। आईफोन एसई को एप्पल के नए आॅपरेटिंग सिस्टम 9.3 पर पेश किया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3जी, वाईफाई, एलटीई के साथ एप्पल टच आईडी सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन गोल्ड, सिल्वर, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड सहित चार रंगों में उपलब्ध होगा।