
पहले ज्यादा मैमोरी वाले फोन प्रीमियम सेग्मेंट में गिने जाते थे और उंचे रेंज में ही उपलब्ध थे। परंतु अब कम रेंज में भी उपलब्ध हो चुके हैं। आज 12,000 रुपए के बजट में भी 32जीबी वाले फोन ले सकते हैं।
आप फोन खरीदने जाते हैं और यदि 400-500 रुपए अधिक चुकाकर भी दोगुनी इंटरनल मैमोरी वाला फोन मिल रहा है तो उसे लें ने कि कम पैसे वाले मैमोरी वाले फोन को। क्योंकि मैमोरी यदि ज्यादा है तो आप कई चीज परेशानियों से मुक्त रहेंगे। एक तो आपको कार्ड की आवश्यकता नहीं है और दूसरी ज्यादा इंटरनल मैमोरी की वजह से यह जल्दी भरेगा नहीं। इस कारण फोन हैंग होने और धीमा होने की समस्या भी दूर रहेगी।
पहले ज्यादा मैमोरी वाले फोन प्रीमियम सेग्मेंट में गिने जाते थे और उंचे रेंज में ही उपलब्ध थे। परंतु अब कम रेंज में भी उपलब्ध हो चुके हैं। आज 12,000 रुपए के बजट में भी 32जीबी वाले फोन ले सकते हैं। आगे हमने ऐसे ही 5 शानदार फोन का जिसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है।
हाल ही में लेईको द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्टफोन ले1एस को 32जीबी इंटरनल मैमोरी में बेहतर आॅप्शन कहा जा सकता है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 10,999 रुपए है और यह एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। लेईको ले 1एस में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन को 2.2गीगाहट्र्ज मीडियाटेक हेलियो एक्स10 64 बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 3जीबी रैम है। किंतु एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित ले 1एस में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
जोलो ने ब्लैक सीरीज में दूसरा स्मार्टफोन जोलो ब्लैक 1एक्स मॉडल लाॅन्च किया था। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध है। जोलो ब्लैक 1एक्स मैटेलिक फ्रेम से बना है। फोन में 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन में ड्रैगनट्रेल ग्लास का उपयोग किया गया है। जोलो ब्लैक 1एक्स में 64-बिट्स मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा सपोर्ट भी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 2,400 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
यह फोन भी कम बजट में अधिक मैमोरी की सुविधा है। लावा पिक्सल वी1 में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 11,350 रुपए है। फोन में 5.5-इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन को मीडियाटेक चिपसेट पर पेश किय गया है और इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर उपलब्ध है। लावा पिक्सल वी1 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,650 एमएएच की बैटरी दी गई है।
हाल ही में शाओमी द्वारा भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 लॉन्च किया गया। यह फोन 16जीबी और 32जीबी दो मॉडल में उपलब्ध है। फोन के 32जीबी मॉडल की कीमत 11,999 रुपए है। फोन में 5.5-इंच का डिसप्ले है। इसे क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम कार्ड स्लाॅट, वोएलटीई सपोर्ट के साथ 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 4,050एमएएच की बैटरी दी गई है।
5. पैनासोनिक ईलुगा टर्बो
पैनासोनिक ईलुगा टर्बो भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध है। फोन की कीमत 10,999 रुपए है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में कार्ड स्लॉट है और आप 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन का डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित पैनासोनिक ईलुगा टर्बो में 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा के 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 2,350एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।