Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

लावा वी5: साधारण फीचर के बावजूद अच्छा लुक और शानदार परफॉर्मेंस इसे बनाता है प्रभावी

$
0
0
Lava-V5-Home

लावा वी5 को लेनोवो के4 नोट और लेईको ले 1एस जैसे स्मार्टफोन्स से कड़ी टक्कर है। परिक्षण के दौरान हमने यही जांचने की कोशिश की, कि क्या यह उनकी चुनौतियों को पार कर पाएगा या फिर एक साधारण एंडरॉयड स्मार्टफोन बनकर ही रह जाएगा।


पिछलेे माह लावा ने वी5 मॉडल को भारत में पेश किया था। इस फोन की कीमत 11,299 रुपए है। बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किए गए इस फोन को कई खास फीचर्स से लैस किया गया है। परंतु इस बजट में वी5 के लिए चुनौतियां कम नहीं हैं। इस फोन को लेनोवो के4 नोट और लेईको ले 1एस जैसे स्मार्टफोन्स से कड़ी टक्कर है। परिक्षण के दौरान हमने यही जांचने की कोशिश की, कि क्या यह उनकी चुनौतियों को पार कर पाएगा या फिर एक साधारण एंडरॉयड स्मार्टफोन बनकर ही रह जाएगा।

सबसे पहले बात करते हैं फोन के लुक की। लावा वी5 मैटल फ्रेम से बना है और इसका स्लीक डिजाइन आपको पसंद भी आएगा। बैक पैनल पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक का है जो आपको बेहतर क्वालिटी का अहसास कराता है। बड़ी स्क्रीन का यह फोन आसानी से हाथों में आने में सक्षम है। कुल मिलाकार डिजाइन साफ सुथरा और अच्छा है। हां थोड़ी कमी यह कही जा सकती है मैटल फ्रेम काफी शार्प है ऐसे में ज्यादा देर हथेली में रखने पर यह निशान बना देता है।

लावा वी5 में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। वहीं फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। इसका डिसप्ले अच्छा है लेकिन बहुत ही अच्छा नहीं कहा जा सकता। इसके प्रतियोगी लेनोवो के4 नोट, माइक्रोमैक्स कैनवस 5 और लेईको ले 1एस में फुल एचडी स्क्रीन है। हालांकि साधारण 720 पिक्सल वाले फोन से इसकी तुलना करेंगे तो यह बेहतर है लेकिन फुल एचडी होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। बड़ी स्क्रीन की वजह से आप हाथ से स्क्रीन पर एक कोने से दूसरे कोने तक उपयोग नहीं कर पाएंगे। फोन का आॅटो ब्राइटनेस प्रभावी है और रोशनी की स्थिति के अनुसार खुद ही अडजस्ट करता है।

IMG_5719

लावा वी5 को मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही माली टी720-एमपी जीपीयू भी है। फोन को 3जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है जो उपयोग के दौरान परफॉर्मेंस में भी दिखाई देता है। लावा वी5 उपयोग में बेहतर है और लगभग 20 दिन के प्रयोग में हमें किसी तरह का कोई लैग नहीं दिखाई दिया। ज​बकि इस दौरान गेम और वीडियो प्ले किए गए। परिक्षण के दौरान हमने इसमें बैडलैंड जैसे कुछ बेहतर ग्राफिक्स वाले गेम खेले लेकिन हमें फोन गर्म होने की शिकायत भी नहीं मिली। ब्राउजिंग और मल्टीटास्किंग में एक साथ 15 से ज्यादा टैब खोले गए लेकिन यह बेहतर तरीके से कार्य कर रहा था।

जानें सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी नोट 5 में कौन है ज्यादा स्मार्ट

इसकी इंटरनल मैमोरी 16जीबी है। इसमें से लगभग आधी मैमोरी ही उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

Lava-V5-Front

लावा वी5 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है। यह एंडरॉयड का सबसे नया आॅपरेटिंग सिस्टम तो नहीं है लेकिन ज्यादातर फोन इसी आॅपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध हैं। फोन में लावा का अपना यूआई है जिसे कंपनी ने स्टार ओएस का नाम दिया है। हालांकि इससे उपभोक्ताओं को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता उपयोग में साधारण एंडरॉयड फोन के समान ही है। थोड़ा अंतर एप्स मैनेजर में देखा जा सकता है। यह बटन बाईं ओर दिया गया है जबकि ज्यादातर एंडरॉयड फोन में दाईं ओर होते हैं। इस यूआई के साथ स्मार्टजेस्चर और मोशन जेस्चर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके माध्यम से आप आॅफ स्क्रीन कुछ लिखकर सीधा किसी फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। जैसे— एम लिखकर म्यूजिक या सी लिखकर कैमरा इत्यादि।

शाओमी रेडमी नोट 3 को चुनौती दे रहा है लेईको ले 1एस, जानें कौन है विजेता

फोन में ओपेरा मिनी, क्लिन मास्टर आॅफिस स्विट, सावन और लावा केयर जैसे कुछ एप पहले से उपलब्ध हैं। वहीं कुछ गेम भी हैं लेकिन ये कुछ खास रोचक नहीं हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि पहले से इंस्टॉल एप्स को भी आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का ​रीयर कैमरा दिया गया है ज​बकि सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। इसमें सैमसंग 3एम2 आइसोसेल सेंसर का उपयोग किया गया है। मेन कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ है जबकि सेकेंडरी कैमरे के साथ भी फ्लैश है। फोन में सेकेंडरी कैमरा भी आॅटोफोकस फीचर से लैस है। फोटोग्राफी की बात करें तो यह तेजी से आॅटोफोकस कर रहा था। वहीं फोटो क्लिक करने के बाद तस्वीर भी काफी तेजी ले रहा था। 12,000 रुपए के बजट इसे एक बेहतर कैमरा फोन कहा जा सकता है। फोन से ली गई तस्वीर अच्छी है। हां इंडोर में इसका फ्लैश बहुत प्रभावी नहीं लगा और कम रोशनी में फोटो पिक्सलेट हो रहे थे। सेल्फी फ्लैश बेहतर कहा जा सकता है जो हल्की रोशनी देता है और सेल्फी को प्रभावी बनाने में मदद करता है।

Lava-V5-Camera

लावा वी5 में कनेक्टिविटी के लिए दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनों स्लॉट में माइक्रोएसडी कार्ड का उपयो​ग किया जा सकता है। फोन में सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट पिछले पैनल के नीचे दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के ​लिए 3जी अलावा 4जी सपोर्ट भी है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है ओटीजी केबल के माध्यम से आप पेनड्राइव का उपयोग कर सकते हैं।

क्या एप्पल आईफोन 6एस को टक्कर देगा सैमसंग गैलेक्सी एस7

पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का बैटरी बैकअप अच्छा है। परिक्षण के दौरान लगभग रोज इससे 4-5 घंटे का इंटरनेट सर्फ और 1-2 घंटे की कॉलिंग की गई। बावजूद इसके यह आराम से पूरा एक दिन निकालने में सक्षम था। फोन में बैटरी मैनेजर है जहां से आप बैटरी परसेंटेज और बैटरी रिमाइंटर के आॅन कर सकते हैं। वहीं आप यह भी देख सकते हैं ​कि कौन सा एप कितनी बैटरी की खपत कर रहा है। ज्यादा बैटरी खापत वाले एप को आप यहीं से बंद कर सकते हैं।

Lava-V5-Side

कुल मिलाकर लावा वी5 के बारें में कहा जा सकता है कि यह एक अच्छा फोन है। ​​जितना आप इसका उपयोग करेंगे उतना बेहतर लगेगा। स्पेसिफिकेशन के मामले में यह भले ही कुछ फोन से कमजोर लगे जैसे फुल एचडी स्क्रीन और फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। परंतु परफर्मेंस में यह कहीं से कम नहीं ठहरता। खास बात है कि यह आॅनलाइन के अलावा आॅफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है। इसके प्रतियोगी लेईको ले1 एस और लेनोवो के4 नोट सिर्फ आॅनलाइन में ही उपलब्ध हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि आॅनलाइन उपभोक्ता के पास दूसरे विकल्प हैं लेकिन आॅफलाइन उपभोक्ता इस फोन को ले सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles