
शाओमी रेडमी नोट 3 के सबसे बड़े प्रतियोगी के रूप में लेनोवो के4 नोट को देखा जा रहा है जिसे कंपनी ने जनवरी में लॉन्च किया था। दोनों फोन बेहद ही शानदार हैं। ऐसे में उपभोक्ता के लिए बड़ा सवाल है कि कौन सा स्मार्टफोन उनके लिए बेहतर है।
शाओमी ने आज भारतीय बाजार में रेडमी नोट 3 मॉडल को लॉन्च किया है। मैटल बॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन बेहद ही शानदार कहा जा रहा है। भारतीय बाजार में इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। शाओमी रेडमी नोट 3 के सबसे बड़े प्रतियोगी के रूप में लेनोवो के4 नोट को देखा जा रहा है जिसे कंपनी ने जनवरी में लॉन्च किया था। लेनोवो के4 नोट की कीमत भी 11,999 रुपए में उपलब्ध है। दोनों फोन बेहद ही शानदार हैं। ऐसे में उपभोक्ता के लिए बड़ा सवाल है कि कौन सा स्मार्टफोन उनके लिए बेहतर है। आगे हर सेग्मेंट में दोनों फोन की तुलना की गई है जहां आप खुद ये अहसास कर सकते हैं कि अपके लिए कौन सा फोन बेहतर है।
डिजाइन
शाओमी ने रेडमी नोट 3 को फुल मैटल यूनीबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है। यह फोन को आपको प्रीमियम अहसास कराएगा। मैटल डिजाइन का यह फोन देखने में स्लिम है और इसकी मोटाई मात्र 8.7 एमएम है।
वहीं लेनोवो के4 नोट की बॉडी पॉलीकार्बोनेट प्लाटिक की बनी है। इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और बेहतर ग्रिप के लिए कंपनी ने इसे कर्व डिजाइन में पेश किया है। फोन का पिछला पैनल थोड़ा कर्व है। इस कारण बीच से तो यह थोड़ा मोटा हो जाता है लेकिन साइड काफी पतला है। हालांकि मैटल डिजाइन की वजह से भले ही शाओमी रेडमी नोट 3 बेहतर लगे लेकिन लेनोवो के4 नोट भी कम नहीं है।
जानें शाओमी मी 4 से कितना अलग है शाओमी मी 4एस
स्क्रीन व डिसप्ले
शाओमी रेडमी नेाट 3 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है। तेज धूप में भी स्पष्ट व्यू के लिए इसे सनलाइट डिसप्ले तकनीक से लैस किया गया है। वहीं स्क्रैच से बचाने के लिए स्क्रीन पर विशेष प्रकार की कोटिंग की गई है।
लेनोवो के4 नोट में भी 5.5-इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। कंपनी ने सनलाइट तकनीक का जिक्र तो नहीं किया है लेकिन धूप में भी यह बेहतर डिसप्ले देने में सक्षम है। वहीं फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो इसे स्क्रैच से बचाती है। स्क्रीन के सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास कोटिंग सबसे बेहतर मानी जाती है।
शानदार प्रोसेसर
शाओमी रेडमी नोट 3 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट पर पेश किया गया है। शानदार प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का 64बिट्स हेक्साकोर प्रोसेसर है। फोन में 16जीबी मैमोरी के साथ 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 3जीबी रैम मैमोरी है। 2जीबी रैम वाले फोन की कीमत 9,999 है जबकि 3जीबी रैम वाला फोन 11,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके साथ ही मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी है। आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
लेनोवो के4 नोट मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट आधारित है। फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 3जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
जानें सैमसंग गैलेक्सी एस7 की 5 बड़ी कमियां
फिंगरप्रिंट स्कैनर
शाओमी रेडमी नोट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले पैनल में उपलब्ध है। इस बारे में शाओमी का कहना है कि यह मात्र 0.3 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक करने में सक्षम है। कंपनी का यह पहला फोन है जिसे फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस किय गया है।
लेनोवो के4 नोट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें भी फोन के पिछले पैनल में ही सेंसर उपलब्ध है। वहीं के4 नोट में एनएफसी फीचर भी उपलब्ध है जो शाओमी रेडमी नोट 3 में नहीं है।
कैमरा
शाओमी रेडमी नोट 3 में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का रीयर दिया गया है। कैमरे के साथ डुअलटोन एलईडी फ्लैश उपलब्ध है। इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 3 को पीडीएएफ आॅटोफोकस तकनीक से लैस किया गया है। शाओमी का दावा है कि फोटोग्राफी के लिए यह फोन मात्र 0.1 सेकेंड में ही फोकस करने में सक्षम है।
लेनोवो के4 नोट में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। इसमें भी आपको डुअल एलईडी फ्लैश मिलेगा। फोन 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं कैमरे को पीडीएएफ तकनीक से लैस किया गया है जो नोट 3 में भी है। मेगापिक्सल में यह थोड़ा कम है लेकिन कैमरा में बहुत पीछे नहीं है।
मल्टीमीडिया
मल्टीमीडिया और म्यूजिक के लिए शाओमी रेडमी 3 में साधारण म्यूजिक एप ही मिलेंगे जो अन्य एंडरॉयड फोन में देखे जाते हैं।
लेनोवो के4 नोट में म्यूजिक और मल्टीमीडिया के लिए बहुत कुछ है। फोन में डॉल्बी एटमॉस इंटीग्रेशन है। कंपनी का दावा है कि यह विश्व का पहला फोन है जिसमें फ्रंट पोर्टेड स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस का उपयोग किया गया है। अब तक डॉल्बी सेवा सिर्फ ईयरफोन के साथ ली जा सकती थी लेकिन इमसें लाउडस्पीकर मोड में भी डॉल्बी आपको बेहतर साउंड का अहसास कराएगा। इसके साथ ही फोन में थियेटरमैक्स एप का उपयोग किया गया है। इसके माध्यम से आप किसी भी मल्टीमीडिया कंटेंट को वर्चुअल रियालिटी में कनवर्ट कर सकते हैं। इसका अहसास बेहद ही शानदार है। यह फीचर आपको शाओमी में नहीं मिलेगा।
जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस7 या एप्प्ल आईफोन 6एस
पावर बैकअप
शाओमी रेडमी नोट 3 में पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं लेनोवो के4 नोट में 3,300 एमएएच की बैटरी है।
निष्कर्ष
दोनों फोन शानदार फीचर और स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि यदि आप बेहतर मल्टीमीडिया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो लेनोवो के4 नोट आपके लिए अच्छा है। वहीं स्टाइलिश और शानदार बैटरी बैकअप के लिए आप शाओमी रेडमी नोट 3 को देख सकते हैं।