
शाओमी द्वारा भारतीय बाजार में रेडमी नोट फैबलेट लॉन्च किया गया था। शाओमी अब तक एक मिलियन से अधिक रेडमी नोट डिवाइस सेल कर चुकी है।
शाओमी ने भारतीय बाजार में साल 2014 में दस्तक दी थी और उस वक्त कंपनी ने अपना पहला फोन मी 3 लॉन्च किया था। इसी साल नवंबर में रेडमी नोट फैबलेट फोन को पेश किया था, जिसकी कीमत 9,999 रुपए थी। इसके बाद कंपनी ने भारतीय बाजार में कई डिवाइस लाॅन्च किए जो कि उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद भी किए गए। कंपनी का कहना है कि भारत में रेडमी नोट ने 1 मिलियन से भी अधिक डिवाइस सेल हुए।
आज शाओमी द्वारा दिल्ली में आयोजित रेडमी नोट 3 के लाॅन्च इवेंट के दौरान कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हुगो बारा ने कहा कि भारत में रेडमी नोट स्मार्टफोन के 1 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन सेल हो चुके हैं। रेडमी नोट के बाद शाओमी ने रेडमी नोट 4जी, रेडमी नोट प्राइम स्मार्टफोन को भारत में लाॅन्च किया। हुगो बारा ने कहा कि आज इसमें एक नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 शामिल होने जा रहा है।
भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी नोट 3 को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह फोन फुल मैटल बाॅडी से बना है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर और अन्य स्पेसिफिकेशन के तौर 5.5-इंच का डिसप्ले, 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा।
जानें कैसे एक्टिवेट करें फ्लिपकार्ट की डिजिटल वाॅलेट सेवा
शाओमी रेडमी नोट 3 दो वैरियंट 16जीबी और 32जीबी में लाॅन्च किया गया है। इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।