
आज भारत में शाओमी रेडमी नोट 3 लॉन्च करने के साथ हुगो बारा ने यह भी घोषणा कर दी, कि अप्रैल में शाओमी मी 5 भारत में दस्तक देगा।
आज भारतीय बाजार में शाओमी ने नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 लाॅन्च किया है। इसी के साथ कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हुगो बारा ने घोषणा की है कि अगला फ्लैगशिप फोन मी 5 जल्द ही भारत में लाॅन्च होगा। हालांकि हुगो बारा की लाॅन्च तिथि की जानकारी नहीं दी लेकिन यह जरूर बताया कि अगले एक माह में इस फोन को भारत में उपलब्ध होगा। अर्थात अप्रैल में यह भारत में दस्तक देगा।
शाओमी मी 5 को पिछले महीने बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस के दौरान प्रदर्शित किया गया था जो कि इसी महीने चाइना में सेल के लिए उपलब्ध होगा। शाओमी द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई थी कि मी 5 की पहली फ्लैश सेल के लिए 1.6 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
शाओमी मी 5 को तीन वैरियंट में लॉन्च किया गया है जिसमें एक वैरियंट 2.15गीगाहट्र्ज के साथ स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर आधारित है और इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोेरेज दी गई है। वहीं दूसरा वैरियंट 1.8गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है जिसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा तीसरे वैरियंट में भी 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है किंतु यह फोन 2.15गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर आधारित है। शाओमी मी 5 की कीमत 2699 यूआन (लगभग 28,319 रुपए), 2299 यूआन (लगभग 24,097 रुपए) और 1999 यूआन (लगभग 20,969 रुपए) है।
4जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ शाओमी मी 5, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
शाओमी मी 5 में 5.15-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है।
मी 5 फोटोग्राफी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 4-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन का कैमरा कम रोशनी में भी शानदार इमेज क्लिक करने में सक्षम है। फोन में पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज सपोर्ट 3.0 के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।