
लंबे समय से चर्चा के बाद आज शाओमी ने रेडमी नोट 3 मॉडल को भारत में पेश कर दिया है। बड़ी स्क्रीन का यह डिवाइस कई खास फीचर्स से लैस है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और 4जी सेवा से लैस है।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज भारतीय बाजार में रेडमी नोट 3 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो मैमोरी विकल्प के साथ उपलब्ध है। 16जीबी मैमोरी वाले फोन की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं 32जीबी मॉडल के लिए आपको 11,999 रुपए चुकाने होंगे। शाओमी का यह फोन शुरुआत में आॅनलाइन स्टोर अमेजन इंडिया के साथ उपलब्ध होगा जबकि बाद में फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और मी स्टोर से भी लिया जा सकता है। 9 मार्च को यह पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा।
शाओमी रेडमी नोट 3 को फुल मैटल डिजाइन में पेश किया गया है। फोन देखने में स्लिम है और इसकी मोटाई मात्र 8.7एममए है। कम रेंज के इस फोन को कंपनी ने प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है। रेडमी नोट 3 यूनीबॉडी डिजाइन में है जहां आप खुद से बैटरी नहीं बदल सकते।
शाओमी का नोट सीरीज खास तौर से बड़े डिसप्ले के लिए जाना जाता है। इस फोन में भी आपको ऐसा ही देखने को मिलेगा। रेडमी नेाट 3 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है। इस बजट में यह बेहद ही खास कहा जाएगा। फोन को सनलाइट डिसप्ले तकनीक से लैस किया गया है जहां आप तेज धूप में भी फोन की स्क्रीन को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। वहीं स्क्रैच से बचाने के लिए स्क्रीन पर विशेष प्रकार का कोटिंग की गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो आॅनलाइन लिस्ट, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
बेहतर पावर बैकअप के लिए इसमें 4,050 एमएएच की बैटरी है। बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के बावजूद यह ज्यादा भारी नहीं है। फोन का वजन मात्र 164 ग्राम है।
शाओमी रेडमी नोट 3 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का हेक्साकोर प्रोसेसर है। यह विश्व का पहला फोन है जिसे क्वालकॉम 650 चिपसेट पर पेश किया गया है। हालांकि पिछले साल चीन में रेडमी नोट 3 का एक और संस्करण लॉन्च किया गया था जो मीडियाटेक चिपसेट पर उपलब्ध है। यह फोन भारत में उपलब्ध नहीं हुआ। शाओमी ने पहले ही जानकारी दी थी कि भारत में क्वालकॉम चिपसेट वाला मॉडल उपलब्ध होगा।
रेडमी नोट 3 को दो मैमोरी विकल्प में पेश किया गया है जहां 16जीबी मैमोरी संस्करण के साथ 2जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी संस्करण के साथ 3जीबी रैम मैमोरी है। इसके साथ ही फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है जहां आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग आॅप्शपनल है। अर्थात आप सिम 2 स्लॉट में माइक्रोएसडी कार्ड या सिम किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं।
लेईको ने 30 दिन में बेचे 2 लाख डिवाइस
दोहरा सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, 3जी और 4जी एलटीई उपलब्ध है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है। हालांकि एनएफसी नहीं है। यह फोन एंडरॉयड आॅपेरटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपप पर रन करता है। इसके साथ ही फोन में मीयूआई 7 देखने को मिलेगा। फोन में आप फिंगरप्रिंट सेंसर एप लॉक कर सकते हैं और फिंगरप्रिंट से फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी रेडमी नोट 3 में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। मेन कैमरे के साथ डुअलटोन एलईडी फ्लैश दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरे के साथ आपको 36 स्मार्ट ब्यूटी प्रोफाइल मिलेगा।