
एचटीसी ने अपने आने वाले स्मार्टफोन वन एम10 का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एचटीसी ने शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की बात कही है।
काफी समय से चर्चा है कि एचटीसी जल्द ही अपने नए फ्लैगशिप फोन वन एम10 को लॉन्च करने वाली है। वहीं कंपनी ने जल्द ही इस फोन का एक फोटो भी शेयर किया था जिससे यह बात लगभग तय हो गई थी कि कंपनी एम10 मॉडल को लॉन्च करने वाली है। वहीं आज कंपनी अधिकारिक रूप से इस फोन का एक वीडियो शेयर किया है।
एचटीसी द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में हालांकि वन एम10 के बारे में एचटीसी ने कहा है कि ‘मेक योर फोन इवेन बैटर’ और हमारी टीम रात-दिन आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है।
पिछले दिनों एचटीसी वन एम10 की लीक हुई इमेज के अनुसार इस फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इम्बेडेड है। साथ ही दिखाई गई इमेज में यह फोन मैटल बाॅडी से बना है और इसमें एंटीना बैंड दिया गया है। इसके अलावा फोन के रीयर कैमरे में एलईडी फ्लैश और आॅटो फोकस है।
जानें कैसे एक्टिवेट करें फ्लिपकार्ट की डिजिटल वाॅलेट सेवा
पिछले महीने बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 इवेंट के दौरान कंपनी के सीएफओ चैलिन चैंग ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वन एम10 बहुत ही शानदार कैमरा अनुभव के साथ उपलब्ध होगा।
अब तक सामने आई खबरों के अनुसार एचटीसी वन एम10 में 5.2-इंच का डब्ल्यूक्यूएचडी डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560पिक्सल है। यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 या मीडियाटेक चिपसेट पर पेश हो सकता है। फोन में 4जीबी रैम होगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो आॅनलाइन लिस्ट, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
उम्मीद है कि एचटीसी वन एम10 तीन अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट 16जीबी, 32जीबी और 64जीबी में लाॅन्च हो सकता है। इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड भी उपलब्ध होगा।