
एयरटेल इस साल अक्टूबर-नवंबर के बीच कम रेंज का 4जी फोन लाॅन्च कर सकता है। इसमें सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इसके लिए कंपनी किसी मोबाइल निर्माता के साथ मिलकर बंडल सेवा प्रदान नहीं करेगी बल्कि एयरटेल ब्रांड के तहत 4जी फोन को लाॅन्च करेगी।
पीटीआई के हवाले से दी गई खबर के अनुसार भारती एयरटेल इस साल के अंत तक 4,000 रुपए में 4जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी डुअल मोड 4जी एलटीई स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी जो 4,000-12,000 रुपए के बजट में होंगे।
कम रेंज के 4जी फोन के लिए एयरटेल चीन के प्रमुख मोबाइल निर्माताओं से बात कर रहा है। इसके साथ ही हाल में फाॅक्सकाॅन के साथ भी कुछ विचार-विमर्श किया गया है। हालांकि इस बारे में फिलहाल एयरटेल द्वारा किसी प्राकर की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सम्बंधित खबर : 6,000 रुपए के बजट में 5 बेस्ट 4जी स्मार्टफोन
सूत्रों का कहना है कि ‘‘एयरटेल द्वारा लाॅन्च किए जाने वाले 4जी फोन भारत में 4जी एलटीई सेवा के लिए उपलब्ध टीडीडी और एफडीडी एलटीई दोनों नेटवर्क को सपोर्ट करने में सक्षम होंगे। वहीं ये फोन एयरटेल नेटवर्क के साथ लाॅक भी नहीं होंगे। उपभोक्ता चाहे तो दूसरे नेटवर्क पर भी इसका उपयोग कर सकता है। एयरटेल की कोशिश त्यौहारों के मौसम में भारत में 4जी फोन लाॅन्च करने की है।’’
हाल में मुकेश अंबानी ने भी 4,000 रुपए के बजट में 4जी फोन लाने की घोषणा की थी। अंबानी ने रिलायंस की वार्षिक बैठक के दौरान इस बात की घोषणा की थी। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जीयो को देश की सभी 22 टेलीकाॅम सर्किलों के लिए 4जी एलटीई लाइसेंस प्राप्त है। वहीं एयरटेल भारत के सभी बड़े शहरों के अलावा कई अन्य टेलीकाॅम सर्किल में अपनी 4जी सेवा लाॅन्च कर चुका है।