
मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी ने मध्य रेंज में 3जी फोन बेलो टू को लाॅन्च किया है। एलजी ने पिछले साल बैलो एल माॅडल को पेश किया था बैलो टू इसी का अपग्रेड संस्करण है। बैलो टू इस माह भारत और लैटिन अमेरिका में उपलब्ध होगा जबकि साल के अंतीम तिमाही में इसे यूरोपीए देशों में लाॅन्च किया जाएगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है। इसके साथ ही इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
कंपनी इसे खास तौर से मध्य रेंज में सेल्फी फोन के तौर पर पेश किया है। एलजी बैलो टू में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी कैमरे के साथ जेस्चर सेल्फी और सेल्फी फ्लैश जैसे आॅप्शन भी हैं। फोन का रीयर कैमरा 8-मेगापिक्सल का है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। एलजी बैले टू में जीपीआरएस, ऐज, 3जी और वाईफाई सपोर्ट है लेकिन 4जी एलटीई सपोर्ट नहीं है। यह फोन सिंगल सिम और डुअल सिम दो माॅडल में है।
साधारण प्लेन डिजाइन से हटकर कंपनी ने इस फोन के बैक पैनल को पैटर्न डिजाइन के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह न सिर्फ फोन को स्टाइलिश लुक देगा बल्कि बेहतर ग्रिप में भी सहायक होगा। भारतीय बाजार में यह फोन व्हाइट, टाइटन और गोल्ड सहित तीन रंगों में उपलब्ध होगा। जहां तक कीमत की बात है तो एलजी ने इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है।