
फ्लैश ड्राइव स्टोरेज सोल्यूशन कंपनी सैनडिस्क ने बैटरी आधारित यूएसबी फ्लैश ड्राइव लाने की घोषणा की है। जिसके माध्यम से मोबाइल और कंप्यूटर में वायरलेसली फोटो और वीडियो सहित अन्य डाटा का हस्तांतरण किया जा सकेगा।
ऐनगैजेट्स डाॅट काॅम द्वारा जारी एक खबर के अनुसार सैनडिस्क के इस यूएसबी ड्राइव का नाम कनेक्ट वायलेस स्टीक है। यह डिवाइस वायरलेस तरीके से मोबाइल सहित किसी इंटरनल स्टोरेज से डाटा हस्तांतरण करने में सक्षम है।
इसी के साथ यह भी जानकारी दी गई है कि सैनडिस्क कनेक्ट वायरलेस स्टीक 128जीबी तक के स्टोरेज में उपलब्ध होगा। एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर डाटा हस्तांतरण के लिए इस डिवाइस का उपयोग लगातार 4.5 घंटे तक किया जा सकेगा। यह स्टीक फोन में स्टोर फोटो और वीडियो का आॅटो बैकअप लेने में सक्षम है।
सैनडिसक कनेक्ट वायरलेस स्टीक फिलहाल आईओएस और एंडराॅयड फोन के लिए उपलब्ध होगा। जहां तक कीमत की बात है तो फिलहाल यह यूएसबी स्टीक भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है। सैनडिस्क कनेक्ट वायरलेस स्टीक 16जीबी, 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी के मैमोरी के साथ उपलब्ध हेगा और इसकी कीमत 30 अमेरिकी डाॅलर से लेकर 100 अमेरिकी डाॅलर तक होगी जो भारत में लगभग 2,000 रुपए से लेकर 6,500 रुपए के बराबर है।