Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

टाॅप 8 वाटरप्रूफ एंडरॉयड स्मार्टफोन

$
0
0
sony-xperia-m4-aqua-stock-image-2

यदि यह सोचकर बारिश में बाहर नहीं निकलते कि आपका फोन भीग जाएगा तो क्यों न आप ऐसा फोन खरीदें जो बारीश से बेअसर हो। जी हां, आज भारतीय बाजार में कई ऐसे फोन हैं जिनका उपयोग आप पानी में भी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि वाटरप्रूफ फोन आज हर बजट में उपलब्ध हैं। बीजीआर इंडिया टीम बता रही है ऐसे ही 8 वाटरप्रूफ स्मार्टफोन जो 5,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक के बजट में उपलब्ध हैं।

5,000—20,000 रुपए तक के वाटरप्रूफ फोन

मोटोरोला मोटो ई 1 जेनरेशन

motorola-moto-e

इसकी खासियत न सिर्फ कम रेंज में शुद्ध एंडरॉयड फोन की है बल्कि यह बारिश से बेअसर भी है। इस फोन का उपयोग आप साधारण बारिश में कर सकते हैं। फोन को एक विशेष कोटिंग के साथ पेश किया गाय है जो बारिश या थोड़े बहुत पानी को बेअसर करता है। भरतीय बाजार में मोटो जी 1 जेनरेशन 4,999 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 4-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 960×540 पिक्सल है। फोन स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेट है। मोटो ई 1 जेनरेशन में 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है और इसमें 1जीबी रैम है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 200 चिपसेट आधारित इस फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर है।

मोटोरोला मोटो ई दूसरा संस्करण

nexus2cee_motoe2_thumb1

मोटोरोला ने पिछले साल आरंभिक स्तर में मोटो ई को लान्च किया था। इस साल कंपनी ने इसका नया संस्करण मोटो ई 2 जेनरेशन को पेश किया है। यह फोन भी पानी और डस्ट प्रूफ भी है। फोन को विशेष कोटिंग के साथ पेश किया गया है जिससे आप बारिश में इसका उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसका आशय यह नहीं कि आप इसे पानी में डुबा दें। यह फोन एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और आगे भी इसे अपडेट मिलेंगे। मोटो ई 2 जेनरेशन में 4.5—इंच की स्क्रीन दी गई है और फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है। इसकेे साथ ही, 1जीबी रैम दी गई है। फोन में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का है। भरतीय बाजार में 6,999 रुपए में उपलब्ध है और इसके 4जी संस्करण की कीमत 7,999 रुपए है।

मेटोरोला मोटो जी (2 संस्करण)

Motorola-moto-g-2

मोटोरोला के अन्य फोन की तरह यह भी पानी और धूल अवरोधक है। इसे भी आप साधारण बारिश में उपयोग कर सकते हैं। कंपनी ने इसे भी कोटिंग के साथ पेश किया है जो पानी में भिगने पर खराब होने से बचाता है। फोन को भारत में 12,999 रुपए में लाॅन्च किया गया था लेकिन फिलहाल 9,999 रुपए में उपलब्ध है। यह नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसे आगे आने वाले एंडराॅयड के अपडेट भी मिलेंगे। 5-इंच स्क्रीन के साथ पेश किए गए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमर दिया गया है। फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है।

सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा

sony-xperia-m4-aqua

हाल में सोनी ने एक्सपीरिया एम4 एक्वा डुअल माॅडल को पेश किया है। देखने में स्टाइलिश यह फोन वाटरप्रूफ है। साधारण बारिश तो यह आसानी से झेल सकता है, वहीं इसका उपयोग आप 1.5 मीटर तक पानी के अंदर भी कर सकते हैं। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.0 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 8जीबी इंटरनल मैमोरी है और 2जीबी रैम है। सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा डुअल को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। भारतीय बाजार में यह फोन 20,000 रुपए के बजट में उपलब्ध है।

20,00—50,000 रुपए के बजट में वाटरप्रूफ फोन

सोनी एक्सपीरिया जेड 3

sony-xperia-z3_1

पिछले साल सोनी ने अपने फ्लैगशिप फोन एक्सपीरिया जेड3 को पेश किया था। यह फोन आईपी68 सर्टिफाईड है और इसका उपयोग 1.5 मीटर तक पानी के अंदर किया जा सकता है। वहीं कंपनी का दावा है कि फोन को यदि आप 30 मिनट तक पानी के अंदर रखते हैं तो भी खराब नहीं होगा। सोनी एक्सपीरिया जेड 3 देखने में बेहद ही स्टाइलिश है और कई अकर्षक रंगों में उपलब्ध है। इसमें 5.2-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है और यह क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर रन करता है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और 3जीबी रैम है। इसके साथ ही, 20.7-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आप पानी के अंदर भी इसका उपयोग कर सकते हैं। सोनी एक्सपीरिया जेड3 की फिलहाल 39,000 रुपए के बजट में उपलब्ध है।

सोनी एक्सपीरिया जेड 3+

sony-xperia-z3-plus-launched

सोनी का यह फ्लैगशिप फोन पिछले माह ही लाॅन्च हुआ है। अन्य सोनी एक्सपीरिया जेड फोन की तरह यह भी धूल व पानी अवरोधक है। फोन आईपी68 सर्टिफाईड है और इसका उपयोग 1.5 मीटर तक पानी के अंदर किया जा सकता है। वहीं कंपनी का दावा है कि फोन को यदि आप 30 मिनट तक पानी के अंदर रखते हैं तो भी खराब नहीं होगा। फोन में 5.2—इंच की फुल एचडी 1920×1080 स्क्रीन है जो ट्राइल्यूमिनस तकनीक से लैस है। इसे क्वालकाॅम के सबसे नवीन चिपसेट स्नैपड्रैगन 810 पर पेश किया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मौमोरी है। फोटोग्राफी के लिए सोनी एक्सपीरिया जेड3+ में 20.7-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन का कैमरा 4के वीडियो रिकाॅर्ड करने में सक्षम है। सोनी एक्सपीरिया जेड 3+ की कीमत 55,990 रुपए है।

सैमसंग गैलैक्सी एस5

samsung-galaxy-s5-4g-variant

बहुत कम ही लोगों को यह मालूम होगा कि सैमसंग का गैलेक्सी एस5 माॅडल पानी व धूल अवरोधक है। सैमसंग गैलेक्सी एस 5 आईपी67 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल अवरोधी होने का दावा करता है। इस फोन को आप 1 मीटर तक पनी में उपयोग कर सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि 30 मिनट तक पानी के अंदर रहने के बावजूद यह खराब नहीं होगा। सैमसंग गैलेक्सी एस5 में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और 16जीबी व 32जीबी दो माॅडल के साथ उपलब्ध है। फोन में 2जीबी रैम और 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। हालांकि इसे एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर पेश किया गया था लेकिन फिलहल 5.0 लाॅलीपाॅप पर रन कर रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस5 30,000 रुपए के बजट में उपलब्ध है।

एचटीसी डिजायर आई

htc-desire-eye-stock-(6)

वैसे तो एचटीसी डिजायर आई खास तौर से सेल्फी फोन के तौर पर जाना जाता है लेकिन इसकी एक खासियत यह भी है कि फोन पानी व धूल अवरोक है। एचटीसी डिजायर आई आईपीएक्स7 सर्टिफाइड है। इसका उपयोग आप 1 मीटर पानी के अंदर 30 मिनट तक कर सकते हैं। 5.2—इंच स्क्रीन के साथ पेश किए एक इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट और 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। इसके साथ ही, फोन में दोनों कैमरे के साथ फ्लैश भी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और 2जीबी रैम है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट आधारित इस फोन में 2.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 32,000 रुपए है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles