
पिछले महीने ही फेसबुक ने यह घोषणा की थी कि उपभोक्ता बगैर फेसबुक अकाउंट के भी फेसबुक की मैसेंजर सेवा का उपयोग कर सकेंगे। फेसबुक मैसेंजर सेवा का लाभ मोबाइल नंबर से लिया ज सकता है। परंतु उस वक्त यह सेवा विश्व के कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध थी। आज से कंपनी ने इसे वैश्विक स्तर पर लाॅन्च कर दिया है। अब यह भारत सहित विश्व के सभी देशों में उपलब्ध है जहां सोशल नेटर्किंग साइट फेसबुक का उपयोग होता है।
इस नए अपडेट में उपभोक्ताओं को वे सारी सेवाएं मिलेंगी जो पहले मैसेंजर के माध्यम से दी जा रही थीं। जैसे- फोटो अपलोड, ग्रुप चैट, वाॅयस व वीडियो काॅलिंग और स्टीकर इत्यादि।
कंपनी ने फेसबुक मैसेंजर सेव को और आसाना बनाने के लिए इस तरह की पहल की है, जिससे ज्यादा से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता इस सेवा का लाभ ले सकें। इतना ही नहीं यह सेवा 2जी नेटकर्व पर भी बेहतर तरीके से कार्य करने में सक्षम है। फेसबुक मैसेंजर सेवा में मोबाइल नंबर से साइनअप के लिए
स्टेप 1: सबसे पहले आपको मैसेंजर एप ओपेन करना है और अपना मोबाइल नंबर इंटर कर कंटिन्यू करना है।
स्टेप 2: जैसे ही आपके फोन नंबर की पुष्टि हो जाती है आप अपना नाम डालकर उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप 3: लाॅगिन के साथ ही फेसबुक और फोन में उपलब्ध काॅन्टेक्ट मैसेंजर सेवा के साथ सिंक हो जाएंगे।
अब आप अपने काॅन्टेक्ट में उपलब्ध लोगों के साथ चैट कर सकते हैं। इस मैसेंजर सेवा को बहुत हद तक व्हाट्सएप की तरह बनाने की कोशिश की गई है। व्हाट्सएप में भी लाॅगिन मोबाइल नंबर से होता है।
गौरतलब है कि जल्द ही यह खबर आई थी कि एंडराॅयड में फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड की संख्या एक बिलियन से ज्यादा हो गई है। ऐसे में मोबाइल नंबर के माध्यम से लाॅगिन इस सेवा को और खास बनाएगी।