
29 जुलाई को माइक्रोसाॅफ्ट ने विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम को लाॅन्च करने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ कंपनी ने एक और खास जानकारी दी है कि नया विंडोज 10 यूएसबी ड्राइव में भी उपलब्ध होगा।
काफी दिनों से यह चर्चा हो रही थी कि विंडोज का नया आॅपरेटिंग सिस्टम इस बार डीवीडी के बजाए यूएसबी में उपलब्ध होगा। परंतु कंपनी ने अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी थी। इस गुरूवार को माइक्रोसाॅफ्ट ने इस खबर पर मुहर लगा दी।
वेंचरबीट द्वारा जारी खबर के अनुसार माइक्रोसाॅफ्ट के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि ‘‘इस बार कंपनी डीवीडी के बजाए फ्लैश ड्राइव में विंडोज 10 को मुहैया कराएगी। ये पेन ड्राइव विंडोज चैनल के सभी रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।’’
इस सूचना के साथ ही विश्व की प्रमुख आॅन लाइन स्टोर अमेजन डाॅट काम ने माइक्रोसाॅफ्ट विंडोज 10 आॅपरेटिंग की पेन ड्राइव के लिए प्रीआॅडर भी शुरू कर दी है। अमेजन द्वारा माइक्रोसाॅफ्ट विंडोज 10 होम के लिए 119.99 अमेरिकी डाॅलर का चार्ज किया जा रहा है।
पिछले कुछ सालों में कंप्यूटिंग सेग्मेंट में काफी बदलाव आया है और लैपटाॅप पहले की अपेक्षा काफी हल्के और स्लीक हो गए हैं। इन डिवाइस को स्लीक करने के लिए इसमें डीवीडी प्लेयर का उपयोग नहीं किया जा रहा है। जबकि पेन ड्राइव आज आम है। हर छोटे से बड़े डिवाइस में पेन ड्राइव उपलब्ध होता है। इन जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने डीवीडी के बजाए यूएसबी फ्लैश ड्राइव देने का निर्णय किया है।