
कम बजट के स्मार्टफोन के बारे में सोचते वक्त आपने कभी 500 रुपए के स्मार्टफोन के बारे में नहीं सोचा होगा लेकिन जल्द ही इस बजट का स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध होने वाला है। बेल कंपनी कल भारतीय बाजार में ऐसा फोन लॉन्च करने वाली है जो 500 रुपए से भी कम बजट में उपलब्ध होगा।
एक स्मार्टफोन की खरीदारी के बारे में आप सोचते हैं तो कम से कम कितनी कीमत लगाते हैं। चाहे जितनी भी कीमत लगाएं लेकिन फिलहाल 500 रुपए के बारे में तो नहीं सोच सकते। परंतु कल से आप यह भी सोच सकते हैं। क्योंकि बेल कंपनी कल भारतीय बाजार में ऐसा फोन लॉन्च करने वाली है जो 500 रुपए से भी कम बजट में उपलब्ध होगा।
कंपनी कल बेल फ्रीडम 251 नाम से स्मार्टफोन पेश करने वाली है जो 3जी फीचर्स से भी लैस होगा। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे कम कीमत का स्मार्टफोन होगा। हालांकि फिलहाल इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत कल सबसे कम कीमत का स्मार्टफोन लाॅन्च होगा। वहीं कपंनी ने डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया की भी जानकारी दी है। इससे स्पष्ट है कि इस फोन का निर्माण भारत में किया जाएगा। बेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर और सांसद मुरली मनोहर जोशी मौजूद होंगे।
इस इवेंट के लिए भेजे जा रहे इनवाइट में कंपनी ने कहा है कि मेक इन इंडिया के पहले फेज का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय तक आधुनिक तकनीक और फीचर्स से लैस स्मार्टफोन को पहुंचाना है। वहीं स्किल इंडिया के द्वारा भारतीय युवाओं को इंप्लोयमेंट और डेवलपमेंट की सुविधा व सर्विस देना है।
इसके अलावा डिजीटल इंडिया का लक्ष्य हर भारतीय को संचार तकनीक से जोड़ना है। सरकार द्वारा लाॅन्च किए जा रहे नए हेंडसेट को हर वर्ग का व्यक्ति आसानी से खरीद पाएगा। जिसके बाद उसे कम्यूनिकेशन तकनीक और सूचनाओं की जानकारी प्राप्त होगी।
जानें एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के 6 छुपे हुए फीचर्स
गौरतलब है कि फिलहाल भारत में स्मार्टफोन की कीमत न्यूनतम कीमत 1,500 रुपए से 2,000 रुपए के बीच है। वहीं आकाश टैबलेट निर्माता कंपनी डाटाविंड ने कुछ दिन पहले ही जानकारी दी है कि वह 1,000 रुपए के बजट में स्मार्टफोन पेश करेगा लेकिन बेल फ्रीडम 251 इससे भी कीमत में उपलब्ध होगा।