
साधारण कॉलिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग के अलावा वीडियो और गेम का आनंद लेने के लिए 5-इंच वाले स्मार्टफोन अधिक पसंद किए जाते हैं। हालांकि 5-इंच स्क्रीन वाले फोन पहले थोड़े महंगे थे लेकिन आज कम बजट में भी उपलब्ध हो चुके हैं। आगे हमने 5,000 रुपए के बजट में ऐसे ही 10 शानदार स्मार्टफोन की जानकारी दी है।
यदि आप फोन में साधारण कॉलिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग के अलावा, वीडियो और गेम का आनंद लेते हैं तो जाहिर है कम से कम 5-इंच स्क्रीनवाले फोन को पसंद करेंगे। हालांकि 5-इंच स्क्रीन वाले फोन पहले थोड़े महंगे थे लेकिन आज कम बजट में भी उपलब्ध हो चुके हैं। आगे हमने 5,000 रुपए के बजट में ऐसे ही 10 शानदार स्मार्टफोन की जानकारी दी है।
1. जोलो वन एचडी
कम बजट के इस स्मार्टफोन में 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। इस बजट में इसे बेहद ही एचडी रेजल्यूशन के साथ इसे बेहतर फोन कहा जाएगा। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा भी स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जोलो वन एचडी एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। जहां इसकी कीमत 4,777 रुपए है।
2. माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2
इस फोन को कंपनी ने कम बजट के 3जी फोन के तौर पर लाॅन्च किया था। इसमें भी आपको 5-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट है। फोन की कीमत 3,999 रुपए है और यह एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील के साथ उपलब्ध है।
3. फिकाॅम एनर्जी 653
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप आधारित फिकाॅम एनर्जी 653 में भी 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। कम बजट में बड़ी स्क्रीन के साथ उपलब्ध होने वाला यह बेहद अच्छा है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। वहीं 64जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है। फिकाॅम एनर्जी 653 में 8-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 2,300एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
4. जोलो एरा
कम बजट में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के रूप में जोलो का एक और डिवाइस जोलो एरा भी अच्छा आॅप्शन है। इस फोन में 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 2,100एमएएच की बैटरी दी गई है। जोलो एरा एक्सक्लूसिवली स्नैपडील के साथ उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 4,444 रुपए है।
5. इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट
कम बजट के इस 4जी फोन में आप इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट को देख सकते हैं। इसमें 5-इंच का टीएफटी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है। इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 4,999 रुपए है।
6. कार्बन के9 स्मार्ट
हाल ही में कार्बन ने के9 स्मार्ट नाम से स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। बहुभाषाई कीपैड से लैस इस फोन में आप 21 क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही फोन में बड़ी स्क्रीन भी है जो आपके कार्यों को आसान बनाएगा। इस फोन में 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन में 512एमबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 3.2-मेगापिक्सल रीयर और 1.2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कार्बन के9 स्मार्ट की कीमत 3,990 रुपए है।
7. कार्बन आॅरा
कार्बन आॅरा में 5-इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित यह फोन 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। कार्बन ओरा की कीमत 4,990 रुपए है।
8. लावा पी7
लावा द्वारा हाल ही में लाॅन्च किए गए कम बजट के स्मार्टफोन पी7 भी आप देख सकते हैं। इसमें 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। कम बजट में बड़ी स्क्रीन के साथ उपलब्ध होने वाले इस फोन की खासियत है कि इसमें गूगल इंडिक कीबोर्ड का उपयोग किया गया है जो कि 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है। इस फोन को 5,499 रुपए में लाॅन्च किया गया था किंतु स्नैपडील और फ्लिपकार्ट पर अब यह फोन 4,999 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
9. स्पाइस एक्सलाइफ 512
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस स्मार्टफोन में 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है। फोन में 8-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा है। 512एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसमें पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्पाइस एक्सलाइफ 512 की कीमत 4,399 रुपए है।
10. इंटेक्स क्लाउड एम5 टू
इंटेक्स द्वारा क्लाउड सीरीज में लाॅन्च किया गया एम5 टू स्मार्टफोन 5-इंच स्क्रीन के साथ कम बजट में उपलब्ध होने वाला अच्छा स्मार्टफोन है। फोन में 854×480पिक्सल रेजल्यूशन दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की भी सुविधा मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 1.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है।