Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के 6 छुपे हुए फीचर्स

$
0
0
android-marshmellow

एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में कई छुपे हुए फीचर्स हैं जिनकी मदद से आप फोन के उपयोग को और भी शानदार बना सकते हैं। आगे हमने ऐसे ही 6 फीचर्स की जानकारी दी है।


एंडरॉयड आॅपेरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप में गूगल ने कुछ ​छुपे हुए फीचर्स पेश किए थे। वहीं नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा फीचर्स को छुपाकर रखा गया है। इसके माध्यम से आप फोन के यूजर इंटरफेस में कई बदलाव कर सकते हैं। आगे हमने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के ऐसे ही कुछ ​छुपे हुए फीचर्स की जानकारी दी है।

1. सिस्टम यूआई ट्यूनर
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप में आप एप ड्रावर, होम स्क्रीन और फैवरेट बार को कस्टमाइज कर सकते हैं लेकिन क्विक मेन्यू को कस्टमाइज नहीं किया जा सकता। वहीं नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग​ सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में आप इसे कस्टमाइज कर सकते हैं। नए आॅपरेटिंग सिस्टम में आप अपनी जरूरत के अनुसार फीचर्स को क्विक सेटिंग रख सकते हैं और पहले से दिए गए ​फीचर्स को हटा सकते हैं। परंतु इसके लिए आपको सिस्टम यूआई ट्यूनर को आॅन करना होगा। गूगल ने इस फीचर को छुपाकर रखा है। इसे साधारण तरीके से पता नहीं​ किया जा सकता है। इसे आॅन करने के लिए

स्टेप 1: सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है।

स्टेप 2: यहां दाहिने ओर उपर के कोने में क्विक सेटिंग का मेन्यू होगा उस पर क्लिक करें।

आपका एंडरॉयड फोन हो गया है पुराना, जानें 9 शानदार उपयोग

स्टेप 3: यहां कुछ देर आपको उंगली प्रेस करके रखनी है। कुछ सेकेंड में ही सिस्टम यूआई ट्यूनर आॅन होने का विकल्प मिलेगा।

स्टेप 4: इसे आप सेटिंग में सबसे नीचे जाकर देख सकते हैं।

एप सर्च
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम विशेष तौर से एप और गेम के लिए लोकप्रिय है। इस आॅपरेटिंग सिस्टम पर आपको ढेर सारे ​फ्री एप मिलते हैं। यही वजह है कि उपभोक्ताओं के फोन में एप की भरमार होती है। पंरतु जब कभी इसकी वजह से परेशानी भी होती है। ढेर सारे एप होने पर उन्हें ढूढ़ने में मुश्किल होती है। ऐसे में गूगल ने इस बार नया फीचर पेश किया है। आप एप को सर्च कर सकते हैं। उपर में ही मैग्निफायर ग्लास दिया गया है जिसकी सहायता से आप एप सर्च कर सकते हैं। वहीं एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में मोस्ट यूज एप सबसे उपर दिखता हैं। इस बार कंपनी ने विंडोज मोबाइल आॅपेरटिंग सिस्टम की तरह 6.0 मार्शमेलो की तरह अल्फाबेट सर्च का विकल्प दिया है। जिसके माध्यम से आप एप्स ट्रे में दाईं ओर उंगली को स्क्रॉल करेंगे तो अल्फाबेट का विकल्प आ जाएगा।

11 स्मार्ट तरीके जिनसे बचा सकते हैं ढेर सारा मोबाइल डाटा

इस्टर एग गेम
जहां लॉलीपॉप में फ्लैपीबर्ड गेम था वहीं इस बार एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम ​6.0 मार्शमेलो में आप इस्टर एग गेम खेल सकते हैं। यह गेम भी छुपा हुआ है। इसे खेलने के लिए आपको आॅन करना होगा। खास बात यह कही जा सकती है कि फोन में सिम न हो और इंटरनेट न हो तो भी आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इस्टर एग गेम को आॅन करने के लिए

स्टेप 1: सेटिंग में जाएं।

स्टेप 2: सेटिंग में नीचे स्क्रॉल करें और अबाउट फोन का चुनाव करें।

स्टेप 3: यहां आपको एंडरॉयड संस्करण 6.0 मार्शमेलो दिखाई देगा।

स्टेप 4: इस पर तब तक क्लिक करें जब तक कि स्क्रीन बदल न जाए।

स्टेप 5: स्क्रीन बदलने के बाद एंडरॉयड एम का लोगो दिखाई देगा। उस लोगो पर कुछ देर तक उंगली टच करके रखें। चंद सेकेंड में ही गेम आपके सामने होगा।

डेवलपर आॅप्शन
5.0 लॉलीपॉप की तरह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में भी आप डेवलपर्स आॅप्शन को आॅन कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप फोन के कई फीचर को कंट्रोल कर सकते हैं। डेवलपर्स आॅप्शन आने करने के लिए

स्टेप 1: सेटिंग में जाएं और अबाउट फोन का चुनाव करें।

स्टेप 2: यहां नीचे बिल्ड नंबर दिखाई देगा। इस पर 7 बार क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके साथ ही स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि डेवलपर्स आॅप्शन आॅन कर दिया गया है।

स्टेप 4: अब आप सेटिंग में आएंगे तो डेवलपर्स आॅप्शन का विकल्प अबाउट फोन के आस—पास की ​दिखाई देगा।

एंडरॉयड फोन हो गया है चोरी तो जानें क्या करें

सिक्योरिटी अपडेट
एंडॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए गूगल ने इस बार सिक्योरिटी अपडेट फीचर को शामिल किया है। इसके माध्मय से आप पता लगा सकते हैं कि आपने अंतिम बार सिक्योरिटी अपडेट कब किया था या सिक्योरिटी के लिए कोई नया अपडेट आया है या नहीं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना है और वहां से अबाउट फोन का चुनाव करना है। इसमें सिक्योरिटी अपडेट का विकल्प मिलेगा। उसे क्लिक कर आप देख सकते हैं।

होम स्क्रीन से अन इंस्टॉल
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में अप आप होम स्क्रीन से ही एप अनइंस्टॉल कर सकते हैं। यदि आपने कोई शॉर्टकट होम स्क्रीन पर रखा है तो उसे कुछ देर तक प्रेस करके रखना है। स्क्रीन पर अन इंस्टॉल और ​डिलीट के विकल्प आ जाएंगे। आप यहीं से एप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग और एप मैनेजर में जाने की आवश्यकता नहीं है। कुछ यूआई के साथ यह पहले से उपलब्ध था। पंरतु गूगल ने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में इसे आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ ही मुहैया करा दिया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles