
लेईको ले1एस के बाद अब भारतीय बाजार में ले मैक्स स्मार्टफोन आज से एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फोन ओपेन सेल में उपलब्ध होगा। फोन के 64जीबी वैरियंट की कीमत 32,999 रुपए और 128जीबी वैरियंट की कीमत 36,999 रुपए है।
चीनी फोन निर्माता कंपनी लेईको ने हाल ही में भारतीय बाजार में ले 1एस और ले मैक्स स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। ले 1एस पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। वहीं आज से लेईको ले मैक्स भी उपभोकओं के लिए उपलब्ध हो गया है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मौजूद है। लेईको ले मैक्स के 64जीबी वैरियंट की कीमत 32,999 रुपए और 128जीबी वैरियंट को 36,999 रुपए खरीदा जा सकता है।
लेईको ले मैक्स को ओपेन सेल में खरीद सकते हैं। साथ ही यह फोन एक्सचेंज आॅफर में भी उपलब्ध है। एसबीआई और एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर कैश डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है।
लेईको ले मैक्स के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 6.33-इंच का डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560पिक्सल है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह फोन 2गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 4जीबी रैम उपलब्ध है।
वाटरप्रूफ होगा सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज, कंपनी ने जारी किया वीडियो
फोटोग्राफी के लिए 21-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश और ओआईएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 4-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर 4जी एलटीई सपोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।