
पुराने फोन का करें तो क्या? कीमत इतनी मिल नहीं रही कि उसे बेचें और उपयोग मुश्किल हो रही है। चलिए हम बताते हैं कि पुराने एंडरॉयड स्मार्टफोन के 9 उपयोग
मोबाइल फोन से लोगों को बेहद लगाव होता है। फोन पुराना भी हो जाए तो उसे छोड़ना नहीं चाहते। भले ही फोन में कुछ दिक्कतें हो जाए लेकिन उस फोन की लत लग जाती है और ऐसे में चाहते हैं कि वह पास ही रहे। हालांकि कई लोग हैं जो सेकेंड हैंड फोन के रेट पर बेच देते हैं लेकिन कुछ लोग नहीं बेचते क्योंकि उन्हें लगता है शायद उनके प्यारे फोन की कीमत कम लगाई जा रही है।
कारण चाहे जो भी हो लेकिन फोन घर में रखा रह जाता है तो कुछ दिन बाद उसकी कोई कीमत नहीं रह जाती। अब सवाल है कि इस उस पुराने फोन का करें तो क्या? कीमत इतनी मिल नहीं रही कि उसे बेच दें और उपयोग मुश्किल हो रही है? तो चलिए हम बताते हैं कि आपका पुराना एंडरॉयड स्मार्टफोन आपके लिए कितना उपयोगी है।
1. होम मीडिया कंट्रोलर
दिन प्रतिदिन फोन सहित घर के अन्य डिवाइस भी स्मार्ट हो रहे हैं। ऐसे में आप अपने पुराने फोन को घर में मीडिया कंट्रोलर के रूप में उपयोग कर सकते हैं। फोन से ही म्यूजिक प्लेयर, टीवी और एसी को कंट्रोल किया जा सकता है। यदि आपके फोन में आईआर ब्लास्टर है तो फिर कोई बात ही नहीं। बगैर किसी अतिरिक्त एप्लिकेशन के यह आपके टीवी, एसी और म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल कर लेगा। अन्यथा आप फोन में रिट्यून, यूनिफाइड रिमोट, पावर डीवीडी और यास्टर दो कोडी/एक्सबीएमसी रिमोट एप को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं यदि घर में वाईफाई है तो आप क्रोम स्टिक से कनेक्ट कर इसे क्रोम कास्ट के रूप में उपयोग कर सकते हैं। जहां इंटरनेट आधारित कंटेंट को टीवी पर देखा जा सकता है। आज—कल यह सेवा बेहद प्रचलित हो रही है।
एंडरॉयड फोन हो गया है चोरी तो जानें क्या करें
2. डिजिटल फोटो फ्रेम
आप अपने पुराने फोन को डिजिटल फोटो फ्रेम में भी बदल सकते हैं। यदि घर में वाईफाई है तो फोन से टीवी सहित अन्य डिवाइस को कनेक्ट कर इसे देख सकते हैं। अन्यथा अपने पुराने फोन या टैबलेट को ही डिजिटल फ्रेम में बदल सकते हैं। फोटो स्लाइड और डिजिटल फोटो स्लाइड शो जैसे एप्लिकेशन आपके लिए मददगार होंगे।
3. बच्चों का डिजिटल स्लेट
एंडरॉयड स्मार्टफोन में सबसे अच्छी बात यही है कि इसमें आपके पास करने के लिए बहुत कुछ है। आपका पुराना एंडरॉयड फोन या टैबलेट आपके बच्चे के लिए बेहद उपयोगी है। आप उस पर किड्स फ्रेंडली एप, मूवी और पोयम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही फोन को आप उनके लिए डिजिटल स्लेट के रूप में भी उपयोग सकते हैंं। फोन पर हीे वे लिखना और पढ़ना सीख सकते हैं।
4. सिक्योरिटी कैमरा
आज हर घर में सिक्योरिटी के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं। ऐसे में आप सिक्योरिटी कैमरे की जगह अपने फोन का उपयोग कर सकते हैं। फोन का वीडियो आप अपने डेस्कटॉप से कंट्रोल कर सकते हैं या फिर आपको एसएमएस के माध्मय से सर्वर लिंक भेजा जाएगा। जहां से रिकॉर्ड वीडियो देख सकते हैं। कुछ एप्लिकेशन हैं जो रिकॉर्ड वीडियो को सर्वर पर स्टोर करते हैं और उन्हें आप बाद में देख सकते हैं। फोन को सिक्योरिटी कैमरे के रूप में उपयोग करने के लिए आप होम सिक्योरिटी स्माई कैमरा और सेफ आई होम अलार्म जैसे एप का सहारा ले सकते हैं।
5. एमपी3 प्लेयर
आप अपने पुराने फोन को एमपी3 प्लेयर के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो ब्लूटूथ के माध्मय इसे म्यूजिक सिस्टम में कनेक्ट कर तेज साउंड में म्यूजिक का मजा ले सकते हैंं या फिर अच्छे हेडफोन के साथ अपना निजी एमी3 प्लेयर बना सकते हैं।
जानें कैसे करें एंडरॉयड स्मार्टफोन में फाइल-फोल्डर को हाइड
6. आॅफलाइन जीपीएस
आज एक अच्छा जीपीएस खरीदने जाते हैं तो उसके लिए आपको काफी बड़ी कीमत चुकानी होती है। परंतु आपको शायद मालूम नहीं कि आपका पुराना एंडरॉयड फोन आपके लिए बेहतर जीपीएस हो सकता है। आप चाहें तो कहीं जाने से पहले अपने पुराने फोन में आॅफलाइन मैप को डाउनलोड कर सकते हैं जो बेहद ही सुविधाजनक होगा। आपका जीपीएस हमेशा कार्य भी करता रहेगा और कॉल और इंटरनेट का उपयोग नए फोन से कर सकेंगे।
7. ईबुक रीडर
यदि आपको बुक पढ़ने का शौक है तो आप अपने पुरानें एंडरॉयड फोन को ईबुक रीडर के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। ईबुक के लिए कई एप पहले से मौजूद हैं। वहीं गूगल प्ले बुक और अमेजन किंडल पॉकेट बेहतर बुक की खरदारी में आपकी मदद करेंगे।
8. वाईफाई हॉटस्पॉट
आज लगभग हर जगह 3जी नेटवर्क का विस्तार हो चुका है और कई जगह 4जी नेटवर्क भी दस्तक चुका है। इंटरनेट के लिहाज से ये बेहद ही तेज नेटवर्क सेवाएं हैं। ऐसे में घर में इंटरनेट के लिए वाईफाई राउटर और वायर सेवा लेने से अच्छा है कि आप अपने पुराने एंडरॉयड फोन को ही वाईफाई हॉटस्पॉट के रूप में उपायोग करें। इसके माध्यम से आप पांच डिवाइस पर इंटरनेट सेवा का लाभ वायरलेसली से सकते हैं।
ये हैं एंडरॉयड स्मार्टफोन के 10 बड़े शैतान
9. दान दें
यदि आप अपने पुराने एंडरॉयड फोन को बेचना नहीं चाहते और उपर दिए गए किसी कार्य में भी उपयोग नहीं करना चाहते तो अच्छा है किसी ऐसे व्यक्ति को दान दें जिसको इसकी जरूरत हो। जैसे घर में किसी नौकर या ड्राइवर को इसे दे सकते हैं।