
हुआवई ने पिछले महीने भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन आॅनर एक्स5 और होली 2 प्लस को लाॅन्च किया था। आॅनर 5एक्स थोड़ा महंगा है वहीं होली 2 प्लस कम रेंज में उपलब्ध है। कल होली 2 प्लस सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। आॅनर होली 2 प्लस की कीमत 8,499 रुपए है।
हुआवई ने पिछले महीने भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन आॅनर एक्स5 और होली 2 प्लस को लाॅन्च किया था। आॅनर 5एक्स थोड़ा महंगा है वहीं होली 2 प्लस कम रेंज में उपलब्ध है। कल यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। फोन को एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीदा जा सकता है जहां यह ग्रे, सफेद और गोल्ड सहित तीन रंगों में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में आॅनर होली 2 प्लस की कीमत 8,499 रुपए है।
हुआवई होली 2 प्लस की खासियत है कि यह फोन आॅनर का पहला स्मार्टफोन है जिसमें सीडीएमए और डब्ल्यूसीडीएमए दोनों पर 4जी सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। यह फोन एक ही समय में 4जी एलटीई के अलावा सीडीएमए पर भी कार्य करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है। हुआवई आॅनर होली 2 प्लस में 4,000 एमएएच की ताकतवर बैटरी दी गई है।
हुआवई होली 2 प्लस के अन्य तकनीकी पक्ष की बात करें तो एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में 5.0-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
जल्द ही फेसबुक मैसेंजर में होगी मल्टीपल अकाउंट और एसएमएस सेवा
फोटोग्राफी के लिए होली 2 प्लस में आॅटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी दिए गए हैं।