
इस माह 24 फरवरी को शाओमी अपने फ्लैगशिप फोन मी5 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी है। शाओमी के अधिकारियों द्वारा इस फोन के स्पेसिफिकेशन से सम्बंधित भी कुछ जानकारियां दी जा रही हैं। आज कपंनी ने वाइस प्रेसिडेंट हुगो बारा ने इस फोन से ली गई एक तस्वीर पोस्ट की है।
इस माह 24 फरवरी को शाओमी अपने फ्लैगशिप फोन मी5 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी है। वहीं रह सह कर शाओमी के अधिकारियों द्वारा इस फोन के स्पेसिफिकेशन से सम्बंधित भी कुछ जानकारियां दी जा रही हैं। हाल में कपंनी ने सीईओ ने शाओमी मी5 का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। वहीं आज कपंनी ने वाइस प्रेसिडेंट हुगो बारा ने इस फोन से ली गई एक तस्वीर पोस्ट की है।
हुगो बारा ने अपने फेसबुक पेज पर फोटो पोस्ट की है जिसमें यह जानकारी दी गई है कि शाओमी मी5 के कैमरे से इमेज क्लिक करने के लिए किसी प्रकार की मैनुअल सेटिंग एचडीआर आॅन करने की आवश्यकता नहीं है। बावजूद इसके कैमरा शानदार फोटोग्राफी करने में सक्षम है।
उन्होंने फेसबुक पेज पर इमेज के साथ ही लिखा कि ‘मैं अपने कुछ लोगों के साथ छुट्टियां मना रहा हूं और यहां शाओमी मी5 के कैमरे का उपयोग कर रहा हूं। मैंने मैनुअल सेटिंग या एचडीआर आदि का उपयोग नहीं किया है। यह पूरी तरह से एसओओसी शाॅट है। मैंने इसे क्राॅप्ड और जूम किया है।’
हुगो बारा द्वारा पोस्ट की गई इमेज पूरी रोशनी में क्लिक की गई है जो कि आकर्षित होने के साथ ही काफी स्पष्ट भी है। इमेज की क्वालिटी की काफी अच्छी है।
हाल ही में कंपनी के प्रेसिडेंट बिन लिन ने भी मी5 से क्लिक की गई इमेज पोस्ट की थी। इन फोटो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन के कैमरे के साथ आॅप्टिकल जूम और इमेज स्टेब्लाइजर और लेजर आॅटो फोकस जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे।
आपका एंडरॉयड फोन हो गया है पुराना, जानें 9 शानदार उपयोग
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार शाओमी मी5 में 16-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। साथ ही उम्मीद है कि यह फोन दो अलग-अलग वैरियंट में लाॅन्च हो सकता है जिसमें एक फोन मैटल और दूसरा कर्व्ड ग्लास में उपलब्ध होगा।