
हुआवई ने अपनी आॅफिशियल साइट पर नया स्मार्टफोन वाई6 प्रो लिस्ट किया है। यह फोन कंपनी द्वारा पिछले साल लाॅन्च किए गए वाई6 का अपग्रेड वर्जन है। गोल्ड और ग्रे रंग सहित दो रंगो में प्रदर्शित इस फोन की लॉन्च तिथि की जानकारी फिलहाल कपंनी ने नहीं दी है।
हुआवई वाई6 प्रो की खासियत इसमें उपयोग की गई 4,0000एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुससार 39 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा फोन में स्मार्ट पावर सेविंग मोड दिया गया है जिसे आॅन रखने पर फोन में केवल 10 प्रतिशत बैटरी होने पर भी यह 24 घंटे तक कार्य करने में सक्षम है।
हुआवई वाई6 प्रो के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 5.0-इंच का डिसप्ले दिया गया है। इस फोन को मीडियाटेक एमटी6735पी 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर चिपसेट पर पेश किया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। किंतु स्टोरज आॅप्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फेसबुक के बोर्ड मेंबर के बयान को मार्क जुकरबर्ग ने दुखद बताया और मांगी माफी
फोटोग्राफी के लिए हुआवई पी6 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं।