Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

मोटोरोला और फ्लिपकार्ट की साझेदारी को दो साल पूरे, मोटोरोला के डिवाइस पर खास डिस्काउंट के साथ कर रहे सेलिब्रेट

$
0
0
moto-g-turbo-edition-india-launch-3

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में 2014 में फ्लिपकार्ट से साझेदारी के साथ दुबारा कदम रखा। इस साझेदारी को दो साल पूरे हो चुके हैं और दोनों ही कंपनियां अपनी साझेदारी की दूसरी सालगिरह को सेलिब्रेट कर रही हैं। सेलिब्रेशन के रूप में मोटोरोला के कई प्रोडक्ट जैसे मोटो जी, मोटो एक्स स्टाइल के अलावा मोटो 360 स्मार्टवाॅच पर डिस्काउंट आॅफर दिया जा रहा है। उपभोक्ता इस डिस्काउंट का लाभ फ्लिपकार्ट वेबसाइट और एप दोनों के माध्यम से ले सकते हैं।

मोटो एक्स स्टाइल पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध है जिसके बाद इसके 16जीबी वैरियंट की कीमत 26,999 और 32जीबी वैरियंट की कीमत 28,999 रुपए है। वहीं दोनों माॅडल पर द्वारा 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। मोटो एक्स प्ले पर भी 9,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी टर्बो चार्जर पर 500 रुपए का आॅफर भी दे रही है।

वहीं मोटोरोला द्वारा हाल ही में लाॅन्च किया गया मोटो जी टर्बो एडिशन पर भी 500 रुपए का डिस्काउंट है जिसके बाद यह फोन 11,999 रुपए में उपलब्ध है। साथ ही इस पर 5,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस आॅफर भी दिया गया है। मोटो जी थर्ड जेनरेशन भी 500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 10,499 रुपए में उपलब्ध है।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट मोटो ई सेकेंड जेनरेशन के 3जी और 4जी दोनों वैरियंट पर 2,000 रुपए और 3,000 रुपए का एक्सचेंज आॅफर उपलब्ध करा रहा है। स्मार्टफोन के अलावा फ्लिपकार्ट पर मोटो 360 सेकेंड जेनरेशन स्मार्टवाॅच भी डिस्काउंट आॅफर में उपलब्ध है। मोटो 360 सेकेंड जेनरेशन का 42एमएम वैरियंट ब्राउन, काले और गोल्ड लेदर बैल्ट के साथ 17,999 रुपए में उपलब्ध है। इस स्मार्टवाॅच पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है।

फेसबुक के बोर्ड मेंबर के बयान को मार्क जुकरबर्ग ने दुखद बताया और मांगी माफी

वहीं मैटल बैंड के साथ इसका 46एमएम वैरियंट 2,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपए में मौजूद है। महिलाओं के लिए लाॅन्च किया गया 42एमएम सिल्वर मैटर बैंड वैरियंट पर भी 2,000 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है। जिसके बाद यह 20,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की यह सालगिरह केवल आज और कल यानि 11 और 12 फरवरी तक ही वैध है। इस सेल में में एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles