
लेनोवो का बहुलोकप्रिय डिवाइस के4 नोट जल्द ही ओपेन सेल में उपलब्ध होने वाला है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 15 फरवरी को यह फोन अमेजन इंडिया पर ओपेन सेल में उपलब्ध होगा। अथार्त फोन की खरीदारी के लिए आपके पहले से रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। आप बिना रजिस्ट्रेशन भी भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के सफेद वैरियंट की भी घोषणा की है। अब तक लेनोवो के4 नोट केवल काले वैरियंट में ही उपलब्ध था।
कंपनी ने जानकारी दी है कि के4 नोट के लिए अब तक 1 मिलियन से अधिक रजिस्ट्रैशन हो चुके हैं और अबके 1,80,000 यूनिट सोल्ड हुए हैं। पिछले महीने भारत में लाॅन्च किए गए लेनोवो वाइब के4 नोट की कीमत 11,999 रुपए है। वहीं कंपनी ने इसे वीआर बंडल के साथ डिस्काउंट आॅफर में भी उपलब्ध कराया था। जिसमें फोन और वीआर हेडसेट की कीमत 12,499 रुपए थी। जबकि केवल वीआर हेडसेट कीमत 1,299 रुपए है।
कंपनी के अनुसार लेनोवो वाइब के4 नोट पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें थियेटरमैक्स तकनीक और डाॅल्बी एटाॅम्स स्पीकर का उपयोग किया गया है। फोन में उपयोग किए गए थियेटरमैक्स तकनीक के द्वारा मीडिया और गेम्स का शानदार अनुभव लिया जा सकता है। इसके लिए वीआर हेडसेट का होना आवश्यक है।
लेनोवो के4 नोट: जानें वीआर हेडसेट और डॉल्बी एटमॉस के साथ कितना दमदार है यह फोन
लेनोवो वाइब के4 नोट में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। इस फोन को मीडियाटेक 64-बिट्स आॅक्टा कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, डुअल सिम, एनएफसी दिए गए हैं।