
आज स्मार्टफोन में आपकी कई निजी जानकारियां होती हैं जिसे आप हर किसी के साथ शेयर करना नहीं चाहते। एसे में उसे छुपाकर रखना ही बेहतर होता है। कई एप हैं लेकिन उनमें हर बार पासवर्ड और पिन की जरूरत होती है। पंरतु हमने आगे ऐसा तरीका सुझाया है जिसमें बिना किसी अतिरिक्त एप के अपने फाइल-फोल्डर को हाइड कर सकते हैं।
स्मार्टफोन में डाटा हाइड करने का सबसे आसान तरीका है अपनी निजी फाइलों को हाइड करने के लिए इन स्टेप का पालन करें:
स्टेप 1: अपने एंडरॉयड फोन के मेन्यू में जाकर फाइल मैनेजर को ओपेन करें।
स्टेप 2: यहां आप एसडी कार्ड या इंटरनल स्टोरेज में जहां फाइल को हाइंड करना चाहते हैं एक फोल्डर बनाएं।
स्टेप 3: फोल्डर बनाने का विकल्प उपर दाईं ओर सेटिंग में मिलेगा जो तीन डॉट के माध्यम से प्रदर्शित होता है।
स्टेप 4: न्यू फोल्डर पर क्लिक करते ही फोल्डर का नाम देने का विकल्प आएगा वहां आप नाम से पहले डॉट ‘.’ का उपयोग करें और ओके कर दें।
स्टेप 5: फोल्डर बनते ही यह फाइल हाइड हो जाएगा।
स्टेप 6: इसके बाद फाइल मैनेजर में फिर से सेटिंग में जाएं जहां हाइड सिस्टम फाइल्स आॅप्शन को डिसलेक्ट करें। अब फाइल मैनेजर में यह फोल्डर दिखाई देने लेगेगा।
स्टेप 7: इस फोल्डर अपनी निजी फाइलों को सेव करें।
स्टेप 8: अब हाइड करने के लिए आपको फिर से सेटिंग में जाकर हाइड सिस्टम फाइल को सलेक्ट कर दें। अब जब आप सर्च में जाकर उस फाइल का नाम सर्च करेंगे तो वह आपको नहीं दिखेगी।
5,000 रुपए के बजट में 5 4जी एंडरॉयड स्मार्टफोन
अब जब इन हाइड की गई फाइल्स का उपयोग करना हो तो फाइल मैनेजर की सेटिंग में जाकर हाइड फाइल को डिसलेक्ट कर देना है।
हालांकि आप चाहें तो अपने निजी डाटा और फाइल्स को हाइड करने के लिए आप थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं। जिसमें एप लाॅक, वाउल्ट, एप लाॅक एंड हाइड और परफेक्ट एपलाॅक जैसे और भी कई एप्लिकेशन शामिल हैं।
नोट : हरेक फाइल मैनेजर में फाइल फोल्डर बनाने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है। वहीं हिडन फाइल कर विकल्प भी बदल सकता है।