
फरवरी का आखिरी सप्ताह बेहद ही शोर-शराबा भरा होगा। इस सप्ताह में 22-25 फरवरी तक मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 का आयोजन किया जाना है। इस दौरान एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च होने की उम्मीद है जिनमें सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एलजी जी5 प्रमुख हैं। दोनों फोन में कांटे की टक्कर है। इस बार एलजी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल जी5 के लिए खास तैयारी कर रखी है और यह अब तक लॉन्च एलजी के सभी फोन से अलग होगा।
हाल में एलजी जी5 से जुड़े कई जानकारियां सामने आई हैं। लीक के माध्यम एक—एक कर इस फोन से जुड़े कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। लीक के आधार पर हमने इस फोन के ऐसे ही 5 शानदार फीचर्स की जानकारी दी है।
आॅलवेज आॅन डिसप्ले
अब तक एलजी ने जी5 मॉडल के बारे में सिर्फ एक जानकारी मुहैया कराई है। कंपनी ने अपने फेसबुक पेज से जानकारी दी है कि यह फोन आॅलवेज आॅन डिसप्ले से लैस होगा। एलजी द्वारा एक पिक्चर पोस्ट की गई है जिसके कैप्शन में ‘नेवर गो अस्लीप वाइल अदर्स डू एलजी जी5 आॅलवेज आॅन’ लिखा हुआ है।
आॅल्वेज आॅन डिसप्ले फीचर से लैस होगा एलजी जी5
मैटल बॉडी
एलजी जी5 को मैटल बॉडी में पेश किया जा सकता है। हाल में इस बारे में खुलासा किया गया है। एलजी जी5 में 5.6-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले हो सकता है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। इसके साथ ही उम्मीद यह भी है कि जी5 में बायोमैट्रिक सिक्योरिटी का उपयोग किया जा सकता है। लीक हुई खबरों के अनुसार फोन में आइरिस फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है जो कि हाल ही में माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 950 और लुमिया 950एक्सएल में देखने को मिला था।
मॉड्यूलर डिजाइन
एक रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी दी गई है कि एलजी जी5 में स्लिम यूनीबॉडी के साथ रिमूवेबल बैटरी भी उपलब्ध होगी। डिजाइन का यह फोन नीचे से डिटेचेबल होगा जिसमें स्लाइड बाहर आने पर बैटरी को रिमूव कर सकते हैं। फोन के दोनों ओर स्लाइडिंग बटन होंगे जिन्हें प्रेस कर इसे खोला जा सकता है।
लॉन्च से पहले जानें सैमसंग गैलेक्सी एस7 के 5 शानदार फीचर्स
क्वालकॉम प्रोसेसर
पिछले कुछ साल में एलजी द्वारा लॉन्च सभी फ्लैगशिप फोन क्वालकॉम के नए चिपसेट पर उपलब्ध हुए हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। फोन को क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।
कैमरा
हाल में मिली जानकारी के अनुसार एलजी जी5 में मुख्य कैमरा 16-मेगपिक्सल का हो सकता है जबकि सेकंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल तक के होने की उम्मीद है। वहीं एलजी जी4 की तरह इसमें भी लेजर आॅटोफोकस देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इसे आईओएस से भी लैस किया जा सकता है।