
इस महीने बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 इवेंट के दौरान 21 फरवरी को सैमसंग एक प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रही है जिसमें अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज का प्रदर्शन कर सकती है। अब तक इन फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब फोन के बारे में नया खुलासा हुआ है।
प्राप्त हुई नई जानकारी के अनुसार सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज धूल व पानी अवरोधक होंगे। भारत की इंपोर्ट-एक्सपोर्ट डाटाबेस जाओबा पर माॅडल नंबर एसएम-जी930एफ नाम से लिस्ट हुए इस फोन की जानकारी के अनुसार इसमें माइक, हार्ट रेट सेंसर और आॅक्टा कंपोनेंट दिए गए हैं जो कि पानी अवरोधक होंगे।
सैमसंग ने स्मार्टफोन के कंपोनेंट्स को भारत में इंपोर्ट किया है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में ही होगी। उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज मेड इन इंडिया स्मार्टफोन हो सकते हैं।
आॅल्वेज आॅन डिसप्ले फीचर से लैस होगा एलजी जी5
वैसे हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज स्मार्टफोन एफसीसी पर लिस्ट हुआ था जहां कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी दी थी। जिसके अनुसार गैलेक्सी एस7 ऐज में 3,600एमएएच की बैटरी होगी जो कि पिछले डिवाइस गैलेक्सी एस6 ऐज प्लस से अधिक है। किंतु गैलेक्सी एस7 की बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। दी गई जानकारी के अनुसार दोनों फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर एनएफसी, ब्लूटूथ, वाईफाई और 4जी एलटीई उपलब्ध होंगे।