
जैसा कि पहले ही मालूम है कि 21 फरवरी को बार्सिलोना में एलजी के नए फ्लैगशिप फोन जी5 का प्रदर्शन किया जाएगा। कंपनी इस फोन को बार्सिलोना में अयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के एक दिन पहले प्रदर्शित करने वाली है। इस फोन के बारे में पिछले कुछ माह से काफी खबरें आ रही हैं। वही आज एक नया खुलासा हुआ है। यह जानकारी खुद एलजी ने दी है।
कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर जीआईएफ पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि एलजी जी5 21 फरवरी को 2 बजे लाॅन्च होगा। पोस्ट की इमेज के साथ ही कैप्शन में ‘नेवर गो अस्लीप वाइल अदर्स डू एलजी जी5 आॅलवेज आॅन’ लिखा हुआ है।
फिलहाल कंपनी द्वारा एलजी जी5 के बारे कोई अन्य आॅफिशियल जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। किंतु फेसबुक पेज पर दिए गए कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एलजी जी5 में आॅल्वेज आॅन डिसप्ले मोड उपलब्ध होगा जहां उपभोक्ता स्क्रीन आॅफ होने के बाद भी फोन में आने वाले नोटिफिकेशन जैसे मिस्ड काॅल, मैसेज और ईमेल आदि देख सकते हैं।
लॉन्च से पहले जानें सैमसंग गैलेक्सी एस7 के 5 शानदार फीचर्स
गौरतलब है कि यह स्क्रीन फीचर कई और भी स्मार्टफोन में उपलब्ध है जिसे अलग नाम दिया गया है। मोटोरोला स्मार्टफोन में यह फीचर एक्टिव डिसप्ले नाम से उपलब्ध है जबकि गूगल के नए नेक्सस फोन में इसे एंबियंट डिसप्ले नाम दिया गया है।
यह है मोटो बाय लेनोवो ब्रांड का पहला फोन
अब तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार एलजी जी5 यूनीक माॅडयूलर डिजाइन और मैटल बाॅडी के साथ उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा। फोन में 2,800एमएएच की बैटरी हो सकती है।