
एंडरॉयड आॅपेरटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में हर एक फीचर को कंट्रोल और कस्टमाइज करने का विकल्प दिया गया है। इसमें आप हरेक एप के हिसाब से परमिशन सेट कर सकते हैं। जैसे किस एप में कौन सा नोटिफिकेशन टोन होगा, कौन सा एप आपका निजी डाटा देख सकता है और कौन सा एप लोकेशन एक्सेस कर सकता है। इसी तरह नए आॅपरेटिंग सिस्टम में आप मैमोरी पर भी अपनी नजर बनाए रख सकते हैं।
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में आप देख सकते हैं कि कौन सा एप कितनी इंटरनल मैमोरी और कितनी रैम मैमोरी का उपयोग कर रहा है। इसी के अनुसार आप उसे फोन में रख सकते हैं या फिर उसे हटा सकते हैं।
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में मैमोरी उपयोग को देखने के लिए
स्टेप 1: सेटिंग में जाना है।
स्टेप 2: यहां मैमोरी का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करें।
स्टेप 3: इसे क्लिक करते ही आप देख सकते हैं कि औसतन कितनी रैम मैमोरी का उपयोग हो रहा है।
स्टेप 4: आप चाहें तो औसत मैमोरी का उपयोग घंटे और दिन के आधार पर देख सकते हैं। इसका विकल्प यहीं उपर में है। सामने दिए गए तीन के निशान पर जब क्लिक करेंगे तो 3, 6 और 12 घंटे के साथ एक दिन में औसतन रैम मैमोरी के उपयोग का विकल्प मिलेगा।
इसी सेक्शन में नीचे एप उपयोग का विकल्प भी है। यहां से आप देख सकते हैं कि कौन सा एप कितनी रैम मैमोरी की खपत कर रहा है। इसे क्लिक करते ही पूरा ब्योरा आ जाता है। यहां से आप देख सकते हैं कि कौन एप ज्यादा रैम मैमोरी की खपत कर रहा है और कौन कम।
यहां दिए गए एप पर आप क्लिक कर यह भी जान सकते हैं कि एप किस-किस सेक्शन में कितनी मैमारी का उपयोग कर रहा है। जैसे- कितनी कैशे मैमोरी का उपयोग कर रहा है, कितनी मैमोरी नैटिव में जा रही है और कर्नेल सहित अन्य विकल्प के लिए कितनी खपत हो रही है।
फाइल एक्सप्लोरर
विंडोज फोन की तरह इस बार एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में गूगल ने फाइल एक्सप्लोरर का भी विकल्प दिया है। अब आपको अलग से फाइल मैनेजर डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि फाइल एक्सप्लोरर को थोड़ा छुपा कर रखा गया है। इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको
स्टेप 1: फोन की सेटिंग में जाना है।
स्टेप 2: यहां स्टोरेज एवं यूएसबी का चुनाव करें।
स्टेप 3: इसी सेक्शन में सबसे नीचे एक्सप्लोर का विकल्प मिलेगा।
स्टेप 4: इसे क्लिक करते ही फोटो, आॅडियो, वीडियो और डाउनलोड सहित सभी फाइलें आपके सामने उपलब्ध होंगी।