
सैमसंग का बहुलोकप्रिय डिवाइस गैलेक्सी एस7 को इस माह लॉन्च किया जाना है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कंपनी 21 फरवरी को इस फोन को लान्च करने वाली है। फोन को लेकर हर रोज कई नए खुलासे किए जा रहे हैं। लीक के माध्यम से अब तक सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कई नई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। आगे हमने इस फोन के ऐसे ही 5 फीचर्स की जानकारी दी है जो गैलेक्सी एस7 में आपको देखने को मिल सकते हैं।
1. प्रेशर सेंसेटिव टच स्क्रीन
एप्पल ने आईफोन 6एस में 3डी टच का उपयोग किया था। यह फीचर आपको सैमसंग गैलेक्सी एस7 में भी देखने को मिल सकता है। हालांकि इसे प्रेशर सेंसेटिव या कोई अन्य नाम दिया जा सकता है। इसके साथ ही गैलेक्सी एस7 में 5.2-इंच का 2के डिसप्ले होने की उम्मीद है।
2. ताकतवर चिपसेट
हाल में क्वालकॉम ने अपना सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 820 को पेश किया था। इस चिपसेट में कोरयो प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो एक नई तकनीक है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 को इसी चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही खबर है कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 दो संस्करणों में लॉन्च होगा एक क्वालकॉम चिपसेट पर पेश किया जा सकता है जबकि दूसरे को एक्सनोस चिपसट पर। भारत में क्वालकॉम चिपसेट वाला मॉडल उपलब्ध होने की उम्मीद है।
3. ज्यादा रैम मैमोरी
अब तक मिली सूचना के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध होने की उम्मीद है। पिछले साल लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 ऐज में 3जीबी रैम मैमोरी दी गई थी जबकि गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी एस6 ऐज में 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध थी। ऐसे में गैलेक्सी एस7 लगभग तय है कि 4जीबी मैमोरी होगी। इसके साथ ही इस बार 64 और 128जीबी संस्करण को लॉन्च किया जा सकता है और फोन में 2टीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट होने की उम्मीद है।
4. वाटरप्रूफ
सैमसंग गैलेक्सी एस5 वाटरप्रूफ फोन था जबकि कंपनी ने एस6 में इस फीचर को पेश नहीं किया। वहीं आशा है कि इस बार गैलेक्सी एस7 वाटरप्रूफ होगा। हाल में एक लीक में इस बात की जानकारी दी गई है।
5. 12-मेगापिक्सल कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि गैलेक्सी एस6 से इसकी तुल्ना करें तो यह कम है। पिछले साल लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी एस6 में कंपनी ने 16-मेगापिक्सल का कैमरा लॉन्च किया था।
*नोट: जानकारियां लीक से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दी गई हैं। लॉन्च होने पर फोन के स्पेसिफिकेशन अलग हो सकते हैं।