
यह कोई जरूरी नहीं कि वैलेंटाइंस डे पर आपका उपहार बहुत बड़ा ही हो। आप कम कीमत में भी कुछ ऐसे उपहार दे सकते हैं जो आपके वैलेंटाइन का दिल जीतने में कारगर होगा। जैसे स्टाइलिश मोबाइल कवर या फिर बेहद उपयोगी पावर बैंक। ये मेबाइल एक्सेसरीज ऐसे हैं जिनका उपयोग हर कोई करता है और हर वक्त अपने पास रखता है। आगे हमने ऐसे ही स्टाइलिश मोबाइल कवर और पावर बैंक की जानकारी दी है।
मोबाइल कवर
बाजार में लगभग हर स्मार्टफोन के लिए स्टाइलिश व खूबसूरत कवर उपलब्ध हैं। ऐसे में किसी को तोहफा देने के लिए यह एक अच्छा आॅप्शन हो सकता है। यदि आप इस वैलेंटाइंस डे पर मोबाइल कवर देने का विचार कर रहे हैं तो आप कुछ साइट्स पर जाकर यूनिक डिजाइन के कवर देख सकते हैं।
हैपमी डाॅट काॅम- इस साइट पर वैलेंटाइंस डे के मौके पर कई खास उपहार उपलब्ध हैं जिनमें मोबाइल कवर भी शामिल हैं। यहां दिए गए मोबाइल कवर की खासियत है कि आप जिसे वो उपहार के तौर पर देना चाहते हैं उसका नाम कवर रप प्रिंट करा सकते हैं। इन मोबाइल कवर की शुरूआती कीमत 399 रुपए है।
स्नैपडील- यहां भी कई खूबसूरत मोबाइल कवर उपलब्ध होंगे। जिनकी शुरूआती कीमत 299 रुपए है। इन कवर में वैलेंटाइंस डे लिखा होगा। साथ ही कुछ वैलेंटाइंस डे से जुड़े कुछ डिजाइन बने होंगे। मोबाइल का नाम डालकर उसके लिए आसानी से कवर सर्च कर उपहार दे सकते हैं। कुछ कवर पर दिल बने हैं तो कुछ पर प्यारी सी आकृति जो बेहद ही मोहक हैं।
पेटीएम- मोबाइल वाॅलेट और वेबसाइट पेटीएम पर भी खास और यूनिक डिजाइन के मोबाइल कवर उपलब्ध हैं। यहां से भी आप आसानी से कवर खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं। दिल वाले और लव वाले कवर यहां बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध हैं।
पावर बैंक
कहीं आपके और आपके वैलेंटाइन के बीच मोबाइल की बैटरी परेशानी का सबस न बन जाए ऐसे में आप पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। स्टाइलिश दिखाई देने वाले ये पावर बैंक बेहद ही उपयोगी भी हैं। बाजार में कई कंपनियां है जिनके पास अच्छे पावर बैंक उपलब्ध है आगे उनमें से ही कुछ की जानकारी दी गई है।
असूस जेनपावर 10050एमएएच पावर बैंक:- उपहार के तौर पर आप असूस का जेनपावर 10050एमएएच पावर बैंक देख सकते हैं। यह कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 2,499 रुपए है। किंतु यदि आप इसे स्नैपडील से खरीदते हैं तो वहां यह 1,580 रुपए में उपलब्ध है। यह पावर बैंक क्रेडिट कार्ड के आकार का है। छोटा होने के साथ ही यह वजन में भी हल्का है इसका वजन केवल 215 ग्राम है।
जूक पीबी10डीबी 10000एमएएच पावर बैंक:- इस पावर बैंक में डुअल यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। जिसके द्वारा आप एक साथ दो डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। स्नैपडील पर इस पावर बैंक की कीमत 1,025 रुपए है।
सोनी सीपी-वी10 10000एमएएच पावर बैंक:- इस पावर बैंक की कीमत 2,500 रुपए है। इसमें दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं जिसमें एक माइक्रो पोर्ट है जबकि दूसरा मिनी पोर्ट उपलब्ध है। यह पावर बैंक न केवल सोनी बल्कि सभी स्मार्टफोन के साथ कार्य करने में सक्षम है।
शाओमी मी पावर बैंक 10400एमएएच बैटरी:- इस पावर बैंक में अधिक बैटरी होने के साथ ही कीमत भी कम है। बाजार में यह 999 रुपए में उपलब्ध है। कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध यह पावर बैंक कम वजन के साथ ही काफी स्लिम डिजाइन का है।
लेनोवो पीए13000 पावर बैंक:- इस पावर बैंक में 13000एमएएच की बैटरी दी गई है। मैटल प्लास्टिक डिजाइन से बने इस पावर बैंक में डुअल यूएसबी पोर्ट उपलब्ध है। स्नैपडील पर यह 1,999 रुपए में मौजूद है।