
बस कुछ ही दिनों वैलेंटाइंस डे दस्तक देने वाला है। इसे लेकर जहां आपको खुशी है वहीं थोड़ी टेंशन भी बढ़ गई होगी कि इस बार क्या उपहार दिया जाए। चलिए आपकी इस परेशानी को हम दूर कर दें और आपको बताएं आपके वैलेंटाइन के लिए एक खास तौहफा। अब तक आपने फूल, बुके और चॉकलेट से काम चला लिया लेकिन इस बार कुछ ऐसा दें कि हर वक्त आपका वैलेंटाइन आपको याद करे और ऐसे में मोबाइल से बढ़कर क्या हो सकता है। आप अपने वैलेंटाइन को मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं। आगे हमने ऐसे ही 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन की जानकारी दी है जिसे आप अपने वैलेंटाइन को गिफ्ट कर सकते हैं।
1. लावा आइरिस एटम 2एक्स
यदि आपका बजट 5,000 रुपए से कम है तो आप लावा का आइरिस 2एक्स देख सकते हैं। लावा का यह फोन देखने में बेहद ही स्टाइलिश है। इसमें 4.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है। फोन में 8जीबी इंटरनल मैमोरी और 1जीबी रैम है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और वीजीए रेजल्यूशन का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। आइरिस एटम 2एक्स एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम के अलावा 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ है।
वैलेंटाइंस डे पर इन मोबाइल एक्सेसरीज से भी जीत सकते हैं दिल
3. सैमसंग गैलेक्सी आॅन5
आज सेल्फी का क्रेज है और यदि आपका वैलेंटाइन सेल्फी क्रेजी है तो सैमसंग गैलेक्सी आॅन5 को देख सकते हैं। इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले है। फोन को एक्सनोस 3475 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दोनों कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी आॅन5 की कीमत 8,990 रुपए है।
3. असूस जेनफोन 2 लेजर
वैलेंटाइन में उपहार स्वरूप आप असूस का जेनफोन 2 लेजर भी देख सकते हैं और इसका लाल वैरियंट ज्यादा बेहतर कहा जाएगा। फोन में 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 2जीबी की रैम मैमोरी उपलब्ध है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर रन करता है और इमसें 13-मेगापिक्सल लेजर आॅटोफोकस मुख्य कैमरा दिया गया है। वहीं 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसे लेजर आॅटोफोकस तकनीक से लैस किया गया है। फोन में लार्गन लेंस और तोशिबा सेंसर लगा है जो फोटोग्राफी को बेहतर बनाने का भरोसा दिलाता है।
4. लेनोवो के4 नोट
यदि आपका वैलेंटाइन म्यूजिक का शौक रखता है तो आप लेनोवो के4 नोट देख सकते हैं। स्टाइलिश डिजाइन में पेश किया गया यह फोन शानदार है और इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड इंटीग्रेशन है। इसके साथ ही अच्छे फीचर्स से भी लैस है। के4 नोट में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है और इसे मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में आॅक्टाकोर प्रोसेसर व 3जीबी रैम है। इसकी इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर और एनएफसी से भी लैस है।
5. हुआवई आॅनर 5एक्स
हुआवई ब्रांड आॅनर द्वारा हाल में लॉन्च आॅनर 5एक्स को भी देखा जा सकता है। मैटल डिजाइन का यह फोन देखने में शानदार है और इसे फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। आॅनर 5एक्स का मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है और 5-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जहां आप शानदार सेल्फी ले सकते हैं। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर रन करता है। इसमें 2जीबी रैम 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। आॅनर 5एक्स में 5.5-इंच की आईपीएस फुल एचडी स्क्रीन दी गई है।
कम कीमत के 10 फोन जिनमें है अडवांस कॉलिंग फीचर वोएलटीई
6. सैमसंग गैलेक्सी जे7
सैमसंग का यह फोन भी वैलेंटाइन के लिए बेहतर है। फोन देखने में बहुत ही आकर्षक है और सेल्फी के लिए फ्रंट फ्लैश भी दिया गया है। भारतीय बाजार में गैलेक्सी जे7 की कीमत 14,999 रुपए है। इसमें 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट आधारित यह फोन 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसके साथ ही 1.5जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसका मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फोन में दोनों कैमरे के साथ फ्लैश मिलेंगे।
7. मोटोरोला मोटो एक्स प्ले
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले न सिर्फ स्टाइलिस है बल्कि शानदार फीचर्स से भी लैस है। वैलेंटाइंस डे में उपहार के लिए यह बेहतर डिवाइस है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 21-मेगापिक्सल का कैमरा है। भारतीय बाजार में मोटो एक्स प्ले 16जीबी और 32जीबी मौमोरी के साथ उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 18,499 रुपए और 19,999 रुपए है। फोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है और यह आईपी52 सर्टिफाइड है जो बहुत हद तक पानी व धूल अवरोधक है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 2जीबी रैम मैमोरी है। इसमें 21-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
8.एचटीसी वन ए9
यदि बजट थोड़ा उंचा है तो आप एचटीसी वन ए9 को देख सकते हैं। एप्पल आईफोन की तरह दिखने वाला यह फोन बेहद ही शानदार है। एचटीसी वन ए9 की बॉडी फुल मैटल की बनी है और इसमें 5.0-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट आधारित इस फोन में 64 बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। फोन में 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। एचटीसी वन ए9 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर 4-मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल सेल्फी कैमरा है। मुख्य कैमरे के साथ ओआईएस फीचर दिया गया है।
9. सैमसंग गैलेक्सी नोट 5
यदि आप अपने वैलेंटाइन को कुछ अलग तरह का फोन देना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 को देख सकते हैं। फोन में 5.7-इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले है। इसे एक्सनोस7420 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 64-बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी है। यह फोन 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई भी है। वहीं इसमें एसपेन फीचर भी मिलेगा जो कमाल का है।
12,000 रुपए के बजट में 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 3जीबी रैम
10. एप्पल आईफोन 6एस
यदि इस वैलेंटाइन बहुत खास करना चाहते हैं और बजट भी है तो फिर एप्पल आईफोन 6एस भी देख सकते हैं। अपनी स्टाइल और क्वालिटी की वजह से यह फोन बेहद लोकप्रिय हुआ है। आईफोन 6एस में 4.7-इंच का एचडी डिसप्ले है और यह आईओएस 9 आॅपरेटिंग पर आधारित है। इसे 3डी टच डिसप्ले से लैस किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। इसे एप्पल के ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। आईफोन 6एस में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिलेगा। आप चाहें तो इसका बड़ा संस्करण आईफोन 6एस प्लस भी देख सकते हैं। इसमें 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है।