
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एंडरॉयड फोन सीरीज में कैनवस जूस 4जी मॉडल को पेश कया है। यह फोन कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है। कंपनी के वेब पर फोन के सभी स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। किंतु साइट पर फोन की उपलब्धता की जानकारी नहीं है।
माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 4जी में बेहतर पावरबैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी है। कंपनी के अनुसार 14 घंटे का टाॅकटाइम और 450 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इस फोन में अमेजन किंडल, अमेजन शाॅप, स्कैनडीड, स्काइप और स्नैपडील जैसे एप प्रीलोडेड हैं।
माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 4जी के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। फोन को 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आॅटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कैनवस जूस 4जी में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई के साथ 3जी दिया गया है।